Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेमा मालिनी को बचाने के लिए इस एक्टर से लड़ बैठे थे Rajesh Khanna! 40 साल पुराना है ये रोचक किस्सा

    Updated: Sun, 18 May 2025 08:02 PM (IST)

    Rajesh Khanna और हेमा मालिनी अपने दौर से सबसे चहेते फिल्म कलााकारों में से एक रहे। हिंदी सिनेमा में इनकी जोड़ी भी काफी सफल रही। लेकिन क्या आपको पता है कि एक फिल्म के सेट पर राजेश हेमा के लिए दूसरे एक्टर से लड़ बैठे थे। आइए पूरा किस्सा क्या है उसे विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    हेमा मालिनी की फिल्म का किस्सा (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के इतिहास में कई रोचक किस्से मौजूद हैं, जिनके बारे में जानकार सिनेप्रेमियों को हैरानी होती है। आज ऐसा ही एक दिलचस्प किस्सा हम आपके लिए लेकर आए हैं, जो बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) से जुड़ा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात उस वक्त की है जब राजेश हेमा के लिए को-स्टार से लड़ बैठे थे। आइए इस लेख में डिटेल्स में जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या थी और ये पूरा माजरा आखिर था क्या। 

    हेमा मालिनी के लिए किससे लड़ बैठे थे राजेश खन्ना

    राजेश खन्ना और हेमा मालिनी की ऑन स्क्रीन जोड़ी अपने समय की सबसे सफल जोड़ी रही थी। इन दोनों ने एक मिलकर कई शानदार मूवीज के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। उनमें से एक फिल्म बाबू (Babu) थी, जिसे साल 1985 में रिलीज किया गया था। इस मूवी के फाइट सीक्वेंस को लेकर यहां जिक्र किया जा रहा है, जब विलेन जग्गू दादा के किरदार में एक्टर रुपेश कुमार बाबू फिल्म की हीरोइन कम्मू (हेमा मालिनी) को छेड़ता है। 

    ये भी पढ़ें- जब Dimple Kapadia ने सबके सामने Rajesh Khanna की गर्लफ्रेंड को कहा था आंटी, बार-बार मारती थीं ताने

    फोटो क्रेडिट- बाबू फिल्म सीन (यूट्यूब)

    ये देखकर मौके पर मौजूद रिक्शा चालक बाबू के रोल में मौजूद राजेश खन्ना रुपेश कुमार से लड़ बैठते हैं और उनको सबक सिखाते हैं। हालांकि, ये सिर्फ मूवी सीन का मामला था और हकीकत में काका ने किसी से लड़ाई नहीं की थी। मालूम हो कि 40 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली बाबू राजेश खन्ना और हेमा मालिनी की बेहतरीन मूवीज में से एक रही थी।

    हेमा मालिनी और राजेश खन्ना की हिट जोड़ी

    70 से लेकर 80 के दशक के बीच हिंदी सिनेमा में बतौर कलाका राजेश खन्ना का राज चला था। दोनों ने मिलकर एक से बढ़कर एक मूवीज के जरिए दर्शकों का मनोरंजन किया। आइए उनकी सफल फिल्मों की लिस्ट पर डालते हैं। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक
    • प्रेम सागर

    • अंदाज

    • महबूबा

    • नसीब

    • कुदरत

    • बंदिश

    • राजपूत

    इनके अलावा अन्य कई ऐसी फिल्में रहीं जिनमें हेमा मालिनी और राजेश खन्ना की जोड़ी का जलवा देखने को मिला था। 

    ये भी पढ़ें- 'आज काका जिंदा होते...'Rajesh Khanna के अंजू महेंद्रू संग अफेयर पर बोलीं मुमताज, कहा - छोड़ना नहीं चाहिए