Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आज काका जिंदा होते...'Rajesh Khanna के अंजू महेंद्रू संग अफेयर पर बोलीं मुमताज, कहा - छोड़ना नहीं चाहिए

    अंजू महेंद्रू एक भारतीय अभिनेत्री और पूर्व फैशन डिजाइनर हैं। यूं तो राजेश खन्ना का नाम उनके साथ काम कर रही कई एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ा लेकिन खबर ये है कि अंजू और राजेश ने सात साल तक एक दूसरे को डेट किया। अब मुमताज ने विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू की अधूरी लवस्टोरी पर बात की है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 01 May 2025 07:58 PM (IST)
    Hero Image
    राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री के काका यानी राजेश खन्ना की लव लाइफ हमेशा से चर्चा में रही। राजेश खन्ना के निधन के बाद, अनीता आडवाणी नाम की एक महिला ने खुद को उनकी लिव-इन पार्टनर बताया था। अब दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे करके उनकी लाइफ में लोगों की जिज्ञासा को और बढ़ा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुमताज ने किया चौंकाने वाला खुलासा

    बारे में लोगों की जिज्ञासा को फिर से जगा दिया है, खासकर उनकी बहुचर्चित लव लाइफ के बारे में। सुपरस्टार के साथ रोमांटिक रूप से जुड़े होने की अफवाहों के बीच अभिनेत्री ने चर्चा को संबोधित किया और अपनी लंबे समय की गर्लफ्रेंड अंजू महेंद्रू के बजाय डिंपल कपाड़िया के साथ अपनी शादी के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए।

    यह भी पढ़ें: 'नाम आशीर्वाद और बना श्राप'... बॉलीवुड का 'भूत बंगला' जिसने तबाह किया इन 3 सुपरस्टार्स का करियर

    डिंपल कपाड़िया से पहले राजेश खन्ना काफी समय तक अंजू महेंद्रू को डेट कर रहे थे। हालांकि बाद में इनका ब्रेकअप हो गया था। अब राजेश खन्ना का करीबी होने के कारण मुमताज ने कुछ चौंकाने वाला खुलासा किया है।

    सात साल तक एक दूसरे को किया डेट

    विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में मुमताज ने खुलासा किया कि राजेश खन्ना का करीबी होने के कारण, वह उनकी लंबे समय से प्रेमिका,अंजू महेंद्रू के साथ उनके रिश्ते की गवाह थीं। राजेश खन्ना सात साल तक उनके साथ रिश्ते में थे। इस बारे में बात करते हुए मुमताज ने बताया कि अंजू एक नाजुक फूल की तरह काका की देखभाल करती थीं।

    राजेश खन्ना के साथ रहती थीं अंजू

    अंजू महेंद्रू के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा,"अंजू बहुत अच्छी होस्ट थीं। जब मेरी शादी हुई, तो मैं और मेरे पति उनके घर जाते थे। दोनों बहुत अच्छी मेजबानी करते थे। वे शराब पीते थे,काका (राजेश खन्ना) भी शराब पीते थे... मुझे पता था कि वे एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे। वास्तव में, मुझे तब आश्चर्य हुआ जब मुझे पता चला कि उन्होंने उसे छोड़ दिया और डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली।

    एक्टर ने डिंपल कपाड़िया संग की थी शादी

    राजेश और अंजू सात साल तक रिश्ते में रहे। उसके बाद उन्होंने साल 1973 में अपने से 15 साल छोटी डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली। डिंपल की पहली फिल्म बॉबी की रिलीज से ठीक पहले। हालांकि अंजू ने ब्रेकअप की कभी दुख नहीं मनाया और पब्लिकली कभी भी इस बात को सामने नहीं आने दिया कि वो एक सुपरस्टार को डेट कर रही थीं जिसने उन्हें छोड़ दिया।

    यह भी पढ़ें: 'मैं विनोद खन्ना की बेटी हूं...' जीजा के सामने Twinkle Khanna ने बोल दी थी ऐसी बात, खौल गया था बहन का खून