Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं विनोद खन्ना की बेटी हूं...' जीजा के सामने Twinkle Khanna ने बोल दी थी ऐसी बात, खौल गया था बहन का खून

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 02:02 PM (IST)

    ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) कई बार अपने बयानों के चलते लाइमलाइट में आ चुकी हैं। एक बार उन्होंने अपनी बहन रिंकी खन्ना (Rinke Khanna) के पति के सामने एक ऐसी बात बोल दी थी जिससे हर कोई हैरान रह गए थे। यहां तक कि उनकी बहन के तोते भी उड़ गए थे। ट्विंकल ने कहा था कि उनके पिता विनोद खन्ना हैं।

    Hero Image
    जब रिंकी के पति के सामने ट्विंकल खन्ना ने दिया बयान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया से दूर रहने वालीं ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) लाइमलाइट में बनी रहती हैं। वह कई बार ऐसे कमेंट्स पास कर देती हैं जो किसी के भी होश उड़ा दे। वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव है। कभी-कभी वह पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से बताती हैं जो उनकी मां, पिता, बेटी, बेटा या पति से जुड़े होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बार ट्विंकल खन्ना ने अपनी बहन रिंकी खन्ना (Rinke Khanna) से जुड़ा किस्सा बताया था। यह किस्सा उनके लिए तो फनी था, लेकिन उनकी बहन बहुत नाराज हुई थीं। यह उस समय की बात है, जब उनकी बहन से मिलने पहली बार उनके पति समीर सरन (Rinke Khanna Husband Sameer Saran) आए थे। तब पिता को लेकर ट्विंकल ने कहा था कि वह उनकी नहीं बल्कि विनोद खन्ना की बेटी हैं।

    रिंकी को बहुत चिढ़ाती थीं ट्विंकल

    पिछले साल जनवरी में ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बहन और जीजा से जुड़ा किस्सा बताया था। एक्ट्रेस ने बहन रिंकी के साथ थ्रोबैक फोटोज शेयर करते हुए लिखा था, "मेरी बहन और मुझमें एक साल का एज डिफ्रेंस है। मैं हमेशा लंबी रही हूं और वह छोटी है। कभी-कभी, हम टॉम और जेरी की तरह दिखते थे और कभी-कभी मेरी वजन की वजह से लॉरेल और हार्डी। बेशक, हम एक-दूसरे को बेरहमी से चिढ़ाते थे।"

    यह भी पढ़ें- Rajesh Khanna की नातिन Naomika Saran नानी के साथ हुईं स्पॉट, खूबसूरती देख लोग बोले- 'मौसी की तरह लगती है'

    Photo Credit - Instagram

    आगबबूला हो गई थीं ट्विंकल की बहन

    ट्विंकल खन्ना ने बताया कि जब रिंकी ने यह बात सुनी तो वह आगबबूला हो गई थीं। बकौल मेला एक्ट्रेस, "जैसा कि उसके पति को याद है, जब वह पहली बार मेरी बहन से मिलने आया था तो मैंने उसे बताया था, 'आपको यह जानना चाहिए कि हमारे पिता अलग-अलग हैं। मेरे पिता विनोद खन्ना हैं और उसके पिता राजेश खन्ना हैं, इसलिए मैं लंबी हूं और वह नहीं है।' मेरी बहन गुस्से में थी, हालांकि मुझे यह काफी मजेदार लगा।"

    Photo Credit - Instagram

    बहन को बताया था सपोर्टर

    ट्विंकल ने आगे कहा, "जब भी मैं मुसीबत में होती हूं तो वह सबसे पहले मेरे पास आती है। वह मुझे हर दिन कॉल करती है, भले ही वह मामूली सी बात करने के लिए हो। मैं यह नहीं कह सकती कि अगर जिंदगी रेगिस्तान है, तो वह मेरी इकलौती नखलिस्तान है, लेकिन मुझे पता है कि चिलचिलाती धूप में, वह बिल्कुल मेरे साथ अपनी चौड़ी टोपी शेयर करेगी, भले ही वह मुझे थोड़ी छाया देने के लिए ही क्यों न हो।"

    यह भी पढ़ें- 'कितनी बार देश को...', Akshay Kumar का मजाक उड़ाती हैं ट्विंकल खन्ना, देशभक्ति मूवीज को लेकर करती हैं टीज