Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajesh Khanna की मर्जी के बिना पार्टी से नहीं जा सकता था कोई, गिफ्ट में देते थे बंगला-गाड़ी; एक्टर का खुलासा

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 09:42 AM (IST)

    Rajesh Khanna उन दिग्गज अभिनेताओं में से एक थे जिनके लेट आने के किस्से फिल्मी गलियारों में बड़े मशहूर थे। उनका 5-6 घंटे लेट आना ही नहीं कभी-कभी तो लेट आने के चलते शूट भी कैंसिल हो जाया करते थे। अब अभिनेता रजा मुराद ने राजेश खन्ना के लेट आने और उनके घर में सजने वाली महफिल के बारे में बड़ा खुलासा किया है।

    Hero Image
    राजेश खन्ना की लेट-लतीफी पर बोले रजा मुराद। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे। स्टारडम क्या होता है, यह उनसे अच्छा कोई नहीं जानता है। उनके जैसा स्टाइल, उनके जैसा औरा शायद ही किसी अभिनेता में रहा हो। लड़कियां उनके लिए दीवानी थीं। अभिनय में उनका कोई जवाब नहीं था और हैंडसम तो वह थे ही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजेश खन्ना को फिल्मों में कास्ट करने के लिए मेकर्स और डायरेक्टर्स उनके आगे पीछे घूमा करते थे। उनके नाम भर से फिल्में चल जाया करती थीं। अब सुपरस्टार थे तो नखरे होना तो लाजमी था। राजेश खन्ना के फिल्म के सेट पर लेट आने के चर्चे बड़े मशहूर थे। कहा जाता है कि वह समय पर कभी भी सेट पर नहीं पहुंचते थे।

    सेट पर लेट आते थे राजेश खन्ना

    हाल ही में, सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता रजा मुराद ने राजेश खन्ना की लेट-लतीफी के पीछे की वजह बताई है। उन्होंने यहां तक कहा है कि राजेश का दिल इतना बड़ा था कि वह अपने दोस्तों को बंगले और गाड़ी गिफ्ट कर दिया करते थे। एएनआई के साथ बातचीत में रजा मुराद से पूछा गया कि क्या वाकई राजेश खन्ना सेट पर घंटों लेट आते थे और उनकी वजह से कभी-कभी शूट भी कैंसिल हो जाया करता था। इस पर अभिनेता ने कहा, "आपको मेंटली तैयार होकर जाना होता था कि वह वक्त पर नहीं आएंगे।"

    Rajesh Khanna

    Photo Credit - X

    राजेश खन्ना के घर पर जमती थी महफिल

    रजा मुराद ने आगे बताया, "उनका जो अपना लाइफस्टाइल था, पैकअप के बाद उनके घर में रोज दावत होती थी। उनका दिल बहुत बड़ा था खिलाने में पिलाने में, अपने दोस्तों को उन्होंने बंगले गिफ्ट किए हैं, गाड़ियां गिफ्ट की हैं। उनका दिल बहुत बड़ा था।"

    यह भी पढ़ें- 'वह अक्सर रोते रहते थे...' Rajesh Khanna की रूमर्ड गर्लफ्रेंड अनीता आडवाणी ने उनके बारे में किए कई शॉकिंग खुलासे

    Photo Credit - X

    बिना राजेश की मर्जी से पार्टी नहीं छोड़ सकता था कोई

    रजा मुराद ने कहा कि जो एक बार पार्टी में आ गया, वो सुपरस्टार की मर्जी के बिना जा नहीं सकता है। बकौल अभिनेता, "शाम को महफिल होती थी और दोस्त आते थे। दोस्त आते अपनी मर्जी से थे, जाते काका जी (राजेश खन्ना) जी की मर्जी से थे। एक बार आप आ गए तो उनकी ही मर्जी से अलविदा कह सकते हैं और फिर पार्टी चलती थी, सुबह पांच बजे डिनर सर्व होता था। फिर वो 6 बजे सोते थे। 1-2 बजे उठते थे। फिर तैयार होकर 3-4 बजे आ जाते थे। तो ये सिलसिला था।"

    यह भी पढ़ें- इस फिल्म को देखने के बाद Rajesh Khanna को हुआ था महसूस, शुरू हो गई करियर की उल्टी गिनती