Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'वह अक्सर रोते रहते थे...' Rajesh Khanna की रूमर्ड गर्लफ्रेंड अनीता आडवाणी ने उनके बारे में किए कई शॉकिंग खुलासे

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 08:02 PM (IST)

    राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की शादी साल 1973 में हुई थी। हालांकि शादी के एक दशक बाद दोनों अलग हो गए थे। लेकिन उनका तलाक नहीं हुआ था। इसके बाद राजेश खन्ना ने अभिनेत्री अनीता आडवाणी के साथ रहना शुरू कर दिया था। अनीता ने अब एक्टर के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

    Hero Image
    राजेश खन्ना की गर्लफ्रेंड अनीता आडवाणी (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजेश खन्ना का नाम बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में गिना जाता है। एक्टर का साल 2012 में 69 साल की उम्र में निधन हो गया था। एक्टर लंबे समय से ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे। साल 1973 में उन्होंने डिंपल कपाड़िया से शादी की थी लेकिन इसके एक दशक बाद दोनों अलग हो गए। हालांकि उनका तलाक नहीं हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे राजेश खन्ना

    कहा तो ये भी जाता है कि डिंपल उस समय राजेश खन्ना के साथ थी जब वो बीमारी से जूझ रहे थे। वहीं कहा ये भी जाता है कि साल 2004 से कथित तौर पर वो एक्ट्रेस अनीता आडवाणी के साथ रहने लगे थे और जीवन के अंतिम समय तक वह उन्हीं के साथ थीं।

    यह भी पढ़ें: 8 दिन में पूरा हो पाया था फिल्म 'रोटी' का एक सीन, Rajesh Khanna और मुमताज की हालत हो गई थी खराब

    अक्सर रोते रहते थे एक्टर

    अब एक इंटरव्यू में, अनीता ने एक्टर के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। अनीता ने बताया कि राजेश खन्ना उनके साथ मारपीट करते थे। इसके अलावा उन्होंने उनके लिए करवा चौथ का व्रत भी रखा था। अनीता ने बताया कि राजेश खन्ना अक्सर रोते रहते थे और अपनी मौत को बुलाते थे।

    अनीता ने अपने इंटरव्यू में क्या कहा?

    अनीता आडवाणी ने यूट्यूब चैनल अवंती फिल्म्स को इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने राजेश खन्ना से जुड़े सवालों के जवाब दिए। अनीता से पूछा गया कि उन्होंने कभी एक-दूसरे से शादी क्यों नहीं की। इस पर उन्होंने कहा,'उन्होंने मुझे बालाजी के सामने एक कड़ा यानी कंगन दिया था। उन्होंने मुझे अपनाया था। अनीता ने आरोप लगाया लगाया था कि एक्टर उन्हें नशे में धुत होकर मारते-पीटते थे। अनीता ने कहा, 'वह स्वभाव से बहुत शांत थे। ज्यादा वायलेंट नहीं थे। लेकिन हां कभी-कभी मुझे मारते थे। इसलिए मैं उन्हें पलटकर मारती थी। यह मेरे रिफ्लेक्स एक्शन था। वह फिर शिकायत करते कि मेरा नाखुन उन्हें लग गया।'

    घर को बनाना चाहते थे म्यूजियम

    अनीता ने आगे कहा, 'उनके साथ रहना मुश्किल हो गया था। एक-दो ड्रिंक के बाद वह बदतमीजी करने लगते। पहले मैं उनसे लड़की और बहस करती थी लेकिन उन्होंने मुझे समझाया कहा कि भले ही मैं गलत हूं लेकिन तुम चुप रहो।' उनका एक सपना था कि उनका घर आशीर्वाद म्यूजियम में बदल दिया जाए। इसको बेचने के लिए उनके पास 150 करोड़ की डील भी थी लेकिन उन्होंने इस माना नहीं।

    यह भी पढ़ें: Rajesh Khanna: 3 साल 17 हिट, फिर आईं लगातार 7 फ्लॉप, जब राजेश खन्ना के करियर पर लगा था ग्रहण