Rajesh Khanna: 3 साल 17 हिट, फिर आईं लगातार 7 फ्लॉप, जब राजेश खन्ना के करियर पर लगा था ग्रहण
Rajesh Khanna Birth Anniversary 29 दिसंबर 1942 में हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना का जन्म हुआ था। उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर हम आपके लिए उनके करियर के उस दौर की अनोखी दास्तां लेकर आए हैं जब राजेश डिप्रेशन में चले गए थे। जिसकी वजह उनकी लगातार फ्लॉप फिल्में रही थीं। आइए मामले को डिटेल्स में जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 1940 के दशक में जहां एक तरफ हिंदी सिनेमा जगत में दिलीप कुमार और देव आनंद जैसे अभिनेता अपनी छाप छोड़ रहे थे। वहीं 29 दिसंबर को 1942 को एक पंजाबी फैमिली में जतिन खन्ना नाम के शख्स का जन्म हुआ था। उनके माता-पिता को इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि उनका बेटा आने वाले समय में बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहलाएगा और राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के तौर पर फैंस के दिलों पर राज करेगा।
आज राजेश की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर हम आपको बताएंगे कि कैसे 3 साल में 17 हिट फिल्म देने के बाद उनकी लगातार 7 फ्लॉप फिल्मों ने करियर पर ग्रहण लगा दिया था।
राजेश के करियर का बुरा दौर
एक तरफ 1970 के दशक की शुरुआत हो रही थी और दूसरी तरफ बतौर सुपरस्टार राजेश खन्ना अपने दावेदारी पेश कर रहे थे। करियर के शुरुआती सालों में ही बैक टू बैक हिट फिल्में देकर राजेश ने ये साबित कर दिया था कि उनमें एक्टिंग का हुनुर कूट-कूट कर भरा है।
ये भी पढ़ें- Rajesh Khanna First Love: न अंजू, ना डिंपल..., राजेश खन्ना को रोते हुए मिली थी पहली मोहब्बत, क्यों रह गई अधूरी?
फोटो क्रेडिट- जागरण
लेकिन कहते है न जितनी जल्दी कामयाबी मिलती है, ठीक उसके विपरीत असफलता भी आपके दरवाजे पर दस्तक देने के लिए तैयार रहती है। ऐसा ही कुछ राजेश खन्ना के साथ हुआ, जिसकी शुरुआत साल 1976 से हुई और दो साल के भीतर उनकी लगातार 7 फिल्में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुईं, जिनके नाम इस प्रकार हैं-
-
महबूबा- 1976
-
बंडल बाज- 1976
-
अनुरोध- 1977
-
त्याग- 1977
-
छैला बाबू- 1977
-
कर्म- 1977
-
चलता पुर्जा- 1977
इन फिल्मों की असफलता की वजह से राजेश खन्ना के करियर पर एक तरह से ग्रहण लग गया था और ये दो साल उनके एक्टिंग करियर के सबसे बुरे दौर में शामिल रहे।
डिप्रेशन में चले गए थे काका
राजेश खन्ना को फिल्म इंडस्ट्री को काका नाम से भी जाना जाता था। पत्रकार और लेखक यासिर उस्मानी की किताब द अन्टोल्ड स्टोरी ऑफ इंडियाज फर्स्ट सुपरस्टार (The Untold Story Of India's Superstar) में इस बात की जानकारी दी गई है कि इन बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों की वजह से राजेश डिप्रेशन में चल गए थे और एक पल के लिए उनके जहन में सुसाइड का भी ख्याल आया था।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
3 साल के अंदर 17 हिट फिल्में
राजेश खन्ना के हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार इसलिए माना जाता है कि उन्होंने 1969 से लेकर 1972 के बीच में 17 सफल फिल्में देकर इंडस्ट्री में एक नई क्रांति ला दी। राजेश की उन 17 फिल्मो की शुरुआत आराधना से हुई, जो अमर प्रेम तक जारी रही, जिसकी सूची इस प्रकार हैं-
-
आराधना
-
इत्तेफाक
-
दो रास्ते
-
बंधन
-
खामोशी
-
डोली
-
सफर
-
आन मिलो सजना
-
द ट्रेन
-
सच्चा झूठा
-
कटी पतंग
-
अंदाज
-
आनंद
-
मेहबूब की मेंहदी
-
हाथी मेरे साथी
-
दुश्मन
-
अमर प्रेम
इन फिल्मों ने राजेश खन्ना के स्टारडम की नींव रखी और उन्हें हिंदी सिनेमा की पहले सुपरस्टार का दर्जा दिलाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।