Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कितनी बार देश को...', Akshay Kumar का मजाक उड़ाती हैं ट्विंकल खन्ना, देशभक्ति मूवीज को लेकर करती हैं टीज

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 02:22 PM (IST)

    तीन दशक से बॉलीवुड पर राज कर रहे अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कई देशभक्ति वाल फिल्मों में काम किया है। एक हालिया इवेंट में शामिल अभिनेता ने बताया कि उनकी देशभक्ति वाली फिल्मों को लेकर उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने उन्हें चिढ़ाती हैं। हालांकि अभिनेता पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। जानिए उन्होंने इस बारे में क्या कहा हैं।

    Hero Image
    अक्षय कुमार को इन फिल्मों के चलते टांग खिंचाई करती हैं ट्विंकल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। देशभक्ति से भरी फिल्में करने के लिए मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पिछले तीन दशक से बड़े पर्दे पर अपनी बेहतरीन अदाकारी का सबूत दे रहे हैं। कॉमेडी, एक्शन या फिर सीरियस कैरेक्टर में खुद को कैसे ढालना है, अक्षय को अच्छे से पता है। हालांकि, बार-बार देशभक्ति वाली फिल्मों के चलते उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) उन्हें चिढ़ाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार बी-टाउन के पावर कपल्स में शुमार हैं। उनकी खट्टी-मीटी केमिस्ट्री से हर कोई वाकिफ है। हाल ही में, अभिनेता ने खुलासा किया है कि उनकी देशभक्ति वाली फिल्मों के चलते ट्विंकल उन्हें किस बात पर चिढ़ाती हैं।

    क्यों अक्षय को चिढ़ाती हैं ट्विंकल?

    मनोज कुमार के बाद अक्षय कुमार हैं, जो देशभक्ति वाली फिल्में करने के लिए मशहूर हैं। एक हालिया इवेंट में अभिनेता मौजूद हुए। उन्होंने बताया कि देशभक्ति वाली फिल्मों के लिए उनकी पत्नी उन्हें चिढ़ाती हैं। बकौल अभिनेता, "मेरी पत्नी मुझे चिढ़ाती है, 'आप कितनी बार देश को बचाओगे?'" हालांकि, अभिनेता का कहना है कि वह देशभक्ति वाली फिल्म करना नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने हॉलीवुड का उदाहरण देते हुए अपनी बात को आगे रखा।

    Akshay and Twinkle

    Photo Credit - Instagram

    हॉलीवुड का दिया उदाहरण 

    अक्षय कुमार ने कहा, "मैं आपको एक बात बता दूं और आप मुझसे सहमत होंगे। हमने हॉलीवुड की कई फिल्में देखी हैं, जहां जब भी दुनिया में किसी भी तरह की परेशानी होती है - आतंकी हमला, एलियन का आक्रमण, आसमान से क्षुद्रग्रहों का गिरना, जो भी हो, दुनिया को कौन बचाता है? अमेरिका। इसलिए मैंने सोचना शुरू किया कि अगर अमेरिका सब कुछ करता है, तो वह कब कुछ करेगा? क्या हम नहीं जानते कि भारत क्या कर सकता है? भारत बहुत कुछ कर सकता है।"

    फ्लॉप फिल्मों को लेकर क्या बोले अक्षय कुमार?

    स्काई फोर्स की असफलता के बीच अक्षय कुमार ने बताया कि भले ही उनकी फिल्मों ने अच्छा बिजनेस नहीं किया, लेकिन वह देशभक्ति वाली फिल्में बनाना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि ऐसी फिल्में ज्यादा कारोबार नहीं करती हैं क्योंकि लोग सिर्फ मनोरंजन देखना चाहते हैं, लेकिन मैं आपको बता दूं कि मैं ये फिल्में इसलिए बनाता हूं क्योंकि मेरा दिल ऐसा कहता है। मैं अपने देश के बारे में ऐसी फिल्में बनाता रहूंगा। सबसे अच्छी बात यह है कि फिल्म रिलीज होने के बाद लोग इसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर देखना शुरू कर देते हैं।"

    Akshay Kumar

    Photo Credit - Instagram

    अक्षय कुमार की देशभक्ति से भरी फिल्में

    • एयरलिफ्ट (2016)
    • बेबी (2015)
    • केसरी (2019)
    • मिशन मंगल (2019)
    • गोल्ड (2018)
    • हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी (2014)
    • रुस्तम (2016)
    • सूर्यवंशी (2021)
    • स्काई फोर्स (2024)

    यह भी पढ़ें- 18 साल बाद पर्दे पर दिखेगा Akshay Kumar और Katrina Kaif का रोमांस, Holi के मौके पर री-रिलीज होगी ये फिल्म