Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rekha ने Akshay Kumar को किया इग्नोर Abhishek Bachchan को दी जादू की झप्पी, यूजर्स बोले- अब हमें पता लगा...

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 02:18 PM (IST)

    हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन स्टार रेखा ने सालों तक अपनी अदाकारी से पर्दे पर फैंस को एंटरटेन किया और अब वह इवेंट पर अपनी मौजूदगी से चाहने वालों के चेहरे पर मुस्कुराहट ले आती हैं। हाल ही में दिग्गज अभिनेत्री एक फैशन इवेंट पर पहुंची थीं जहां उन्होंने अभिषेक बच्चन को देखते ही गले लगाया लेकिन अक्षय कुमार के सामने आते ही उनसे मुंह फेर लिया।

    Hero Image
    जब अभिषेक बच्चन और अक्षय कुमार से टकराईं रेखा/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की एवरग्रीन स्टार रेखा (Rekha) ने फिल्मों से भले ही दूरियां बना ली हो, लेकिन अपने फैंस के वह हमेशा करीब रहती हैं। अपनी नजाकत और फैशन से आज भी 'सिलसिला' एक्ट्रेस लाखों फैंस के दिलों को धड़काती हैं। बीते दिनों वह मुंबई में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन को अटेंड करने पहुंची थीं। इस इवेंट में रेखा के अलावा शिल्पा शेट्टी, खुशी कपूर, मुमताज, फरहान अख्तर, सोनम कपूर, शिखर धवन, ए आर रहमान सहित कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर अक्षय कुमार ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड रहीं शिल्पा शेट्टी के साथ 'गोरिया चली' गाने पर डांस किया, तो वहीं बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रेखा से भी खिलाड़ी कुमार आमना सामना हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अक्षय कुमार के अलावा अमिताभ बच्चन के लाडले अभिषेक भी इस इवेंट को अटेंड करने पहुंचे थें। अक्षय कुमार-रेखा और अभिषेक बच्चन के इस वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अलग-अलग तरह का रिएक्शन दे रहे हैं। 

    रेखा ने अक्षय कुमार को किया पूरी तरह से नजरअंदाज? 

    हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन से वायरल हुए इस वीडियो में रेखा मंच पर खड़ी हुई हैं और उनके हाथ में अवॉर्ड है। उनके बाद स्टेज पर अक्षय कुमार और क्रिकेटर शिखर धवन को बुलाया गया।

    यह भी पढ़ें: 18 साल बाद पर्दे पर दिखेगा Akshay Kumar और Katrina Kaif का रोमांस, Holi के मौके पर री-रिलीज होगी ये फिल्म

    दोनों ने स्टेज पर सेम टाइम पर एंट्री मारी। अक्षय कुमार मंच पर आए और उन्होंने रेखा के पास जाकर उनसे मिलने की कोशिश की, लेकिन वीडियो में ये साफ दिखाई दे रहा है कि एवरग्रीन स्टार ने खिलाड़ी कुमार से मिलने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। 

    Photo Credit- Instagram 

    रेखा ने अक्षय कुमार की तरफ मुड़कर भी नहीं देखा और शिखर धवन से हाथ मिलाकर उन्हें ग्रीट किया। अभिनेत्री के इस बर्ताव से 'हाउसफुल' एक्टर थोड़े अनकम्फर्टेबल लगे और वह पीछे की तरफ चले गए। 

    Photo Credit- Instagram

    अभिषेक बच्चन को देखते ही लगाया गले

    इसी इवेंट से एक और वीडियो सामने आया है, जो अभिषेक बच्चन और रेखा का है। अक्षय कुमार को पूरी तरह से मंच पर इग्नोर करने वालीं रेखा ने जैसे ही अभिषेक को मंच पर आते हुए देखा, तो एक स्माइल दी। उन्होंने अभिषेक को गले लगाया और दोनों के बीच चिट-चैट देखने को मिली। इस वीडियो को देखने के बाद अभिषेक बच्चन ने रेखा को जो सम्मान दिया है, उसके लिए फैंस अभिनेता की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। 

    Abhishek and Rekha meeting, leave alone hugging was not on my Bingo card

    byu/StunningInterview459 inBollyBlindsNGossip

    रेखा के अक्षय कुमार को इग्नोर करने पर यूजर्स ने दिए रिएक्शन

    अक्षय कुमार और अभिषेक बच्चन को रेखा ने जिस तरह से इग्नोर और ग्रीट किया, उसे लेकर फैंस भी सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "अक्षय को रेखा की तरफ से कैसे इग्नोर किया गया, हमें पता है ऐसा क्यों हुआ है"। 

    Photo Credit-Instagram 

    दूसरे यूजर ने लिखा, "वो सब तो ठीक है, लेकिन रेखा ने अक्षय कुमार को क्यों इग्नोर किया है"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "रेखा ने इतना जोरदार इग्नोर किया है, उससे पता चलता है कि अफेयर कितना जोरदार टूटा होगा"। आपको बता दें कि 90 के दशक में जब रेखा और अक्षय कुमार ने 'खिलाड़ियों के खिलाड़ी' में साथ काम किया था, तो दोनों के अफेयर की चर्चाओं ने खूब जोर पकड़ा था। इस फिल्म में उनके अलावा रवीना टंडन भी थीं।

    यह भी पढ़ें:  'फ्रिज में सोती है तभी इतनी फ्रेश...' 20 साल बाद Madhoo को देखकर Akshay Kumar ने कही बड़ी बात