मामा Akshay Kumar का हाथ थामे स्टाइलिश लुक में पहुंची उनकी भांजी, यूजर्स बोले- परी जमीन पर उतर आई है
बॉलीवुड में इस वक्त कई नए चेहरों की एंट्री होते देखा जा रहा है। हाल ही में अजय देवगन के भांजे अमन देवगन ने आजाद से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था। अब अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Akshay Kumar Niece Simar Bhatia: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अभिनय के साथ अपनी फिटनेस और लुक्स के लिए काफी पसंद किए जाते हैं। फैंस को अभिनेता का स्टाइल आज भी उतना पसंद आता है जितना जवानी के दिनों में आता था। अब एक्टर की भांजी की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं जिसने सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान खींच लिया है।
जहां अक्सर देखा जाता है कि अक्षय कुमार बाकी स्टार्स के बीच भी लोगों का अटेंशन अपनी तरफ खींच लेते हैं वहीं हालिया इवेंट में उनकी भांजी के लुक पर हर किसी की नजरें अटक गईं। सिमर के ग्लैमरस अवतार के सामने अभिनेता का चार्म भी फीका पड़ गया।
एक्ट्रेसेस भी अक्षय की भांजी के आगे फेल!
दरअसल, अक्षय कुमार अपनी भांजी सिमर भाटिया के साथ हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट हुए थे। इस इवेंट में उन्होंने सिमर के साथ एंट्री ली। उस दौरान दोनों ने सफेद आउटफिट पहना था, जो थीम के हिसाब से तय किया गया था। अक्षय कुमार की भांजी सिमर साटन व्हाइट गाउन, हाई हील्स और हल्के मेकअप में बेहद खूबसूरत लगीं। उनका लुक आसमान से उतरी हुई परी जैसा लग रहा था। वीडियो में आगे देखा जाता है कि एक्टर सिमर को सीढ़ियों से उतरने में मदद करते हैं।
ये भी पढ़ें- Video: Raveena Tandon की बेटी के साथ Govinda के बेटे ने लगाए ठुमके, वीडियो देख याद आ जाएंगे 90s के दिन
भांजी को देख लोगों के रिएक्शन
वायरल हो रहे वीडियो पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कई लोग तो ये भी कयास लगा रहे हैं कि सिमर जल्दी ही बड़े अभिनेता के साथ फिल्म में नजर आने वाली हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ऐसा लगता है कि पहले वाली कैटरीना लौट आई है।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'श्लोका अंबानी जैसी लग रही है।' एक ने तो इस पार्टी को सिमर की लॉन्चिंग पार्टी बता दिया। एक ने लिखा, 'पाजी तो आज भी किलिंग लगते हैं।' एक यूजर ने कमेंट किया, 'माफ करना लेकिन मुझे लगा कि इनके साथ कटरीना है।'
View this post on Instagram
फिल्मों में डेब्यू करेंगी सिमर भाटिया?
सिमर भाटिया की बात करें तो वो रिश्ते में अक्षय की भांजी लगती हैं। वो अभिनेता की बहन अलका भाटिया की बेटी हैं, जो पेशे से एक फिल्ममेकर हैं। उन्होंने 1997 में वैभव कपूर से शादी रचाई थी सिमर उनकी पहली बेटी हैं। हालांकि बाद में अलका और वैभव अलग हो गए थे। साल 2012 में एक्टर की बहन ने रियल एस्टेट टाइकून सुरेंद्र हीरानंदानी से शादी कर ली थी।
Photo Credit- Instagram
सिमर भाटिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्दी ही वो श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। इसमें वह अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ रोमांस करती दिखेंगी। खास बात ये है कि फिल्म में धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।