'IAS बनना आसान, फिल्ममेकर बनना नहीं...', विकास दिव्यकीर्ति पर Sandeep Reddy Vanga ने कसा तंज?
Sandeep Reddy Vanga साल 2023 में रिलीज हुई Ranbir Kapoor की फिल्म एनिमल तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म में अभिनेता का खूंखार अंदाज देखने को मिला था। फिल्म में दिखाए कई सीन्स पर विवाद भी खड़ा हुआ था। इसी कड़ी में विकास दिव्यकीर्ति ने भी फिल्म पर अपनी राय रखी थी जिसके बाद डायरेक्टर ने उनकी बातों पर पलटवार किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sandeep Reddy Vanga Remarks on Animal Criticism: डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' रिलीज के कई साल बाद भी सुर्खियों में बनी हुई है। अक्सर फिल्म को लोग अपनी अपनी राय रखते रहते हैं। कुछ लोग पिक्चर का तारीफ करते हैं तो कुछ को फिल्म महिला विरोधी लगती है। लापता लेडिज जैसी फिल्म बनाने वाली डायरेक्टर किरण राव ने भी मूवी पर अपनी राय रखी थी जिस पर संदीप रेड्डी ने अपनी मूवी का पक्ष लेते हुए उन्हे जवाब दिया था।
इसी कड़ी में सोशल मीडिया से लेकर सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के बीच फेमस IAS विकास दिव्यकीर्ति ने भी एनिमल पर अपने विचार साझा किए थे। अब उनके बयान पर डायरेक्टर का रिएक्शन भी सामने आ गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
संदीप रेड्डी वांगा ने तोड़ी आलोचना पर चुप्पी
संदीप रेड्डी वांगा से पॉडकास्ट में फिल्म को लेकर बात करते हुए कहा था कि एक आईएएस ऑफिसर हैं जिन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि एनिमल जैसी फिल्में नहीं बननी चाहिए। उनके इस बयान को लेकर डायरेक्टर ने कहा कि जिस तरह से बात की गई थी, जैसे सच में उन्होंने कोई क्रिमिनल का काम किया। संदीप कहते हैं कि एक तरफ 12वीं फेल और दूसरी तरफ एनिमल जैसी फिल्में बनती हैं, जो समाज को पीछे लेकर जा रही हैं।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- KKK 15 में 'शकीरा' का तड़का! Elvish Yadav पर भारी पड़ेंगी डांसिंग क्वीन? बिग बॉस 16 में दिखा चुकी हैं दम
IAS से कठिन है फिल्म बनाना नहीं
विकास दिव्यकीर्ति की आलोचना का जिक्र करते हुए वो कहते हैं कि आईएएस परीक्षा पास करने की तुलना में फिल्म बनाना मुश्किल काम है। उन्होंने कहा, 'मैं यह कहने में बहुत ईमानदार हूं, अगर कोई बिना किसी कारण हमला करता है, तो मुझे 100% गुस्सा आएगा। मुझे लगता है कि वह एक आईएएस अधिकारी है क्योंकि उसने बनने के लिए पढ़ाई की है। मैं क्या सोचता हूं, दिल्ली जाओ, एक संस्थान में दाखिला लें, अपने जीवन के 2-3 साल समर्पित करें, और आप आईएएस क्रैक कर सकते हैं। सीमित संख्या में किताबें होंगी - लगभग 1500- आप उनका अध्ययन करेंगे और आप आईएएस क्रैक कर सकते हैं। मैं आपको यह लिखित रूप में दूंगा। लेकिन ऐसा कोई पाठ्यक्रम या शिक्षक नहीं है आपको एक फिल्म निर्माता और लेखक बना सकता है।'
Photo Credit- The Hindu
क्या बोले थे विकास दिव्यकीर्ति?
बात की जाए एनिमल को लेकर आईएएस विकास दिव्यकीर्ति के स्टेटमेंट की तो वो साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 12वीं फेल में नजर आए थे और उन्होंने इसमें एक प्रोफेसर का रोल प्ले किया था। उन्होंने फिल्म की सफलता के बाद नीलेश मिश्रा के साथ बातचीत में रणबीर कपूर की फिल्म के लिए कहा था कि ऐसी फिल्में समाज को 10 साल पीछे ले जाती हैं और ऐसी पिक्चर नहीं बननी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।