KKK 15 में 'शकीरा' का तड़का! Elvish Yadav पर भारी पड़ेंगी डांसिंग क्वीन? बिग बॉस 16 में दिखा चुकी हैं दम
बिग बॉस 18 के खत्म होने के बाद हर तरफ रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन को लेकर चर्चा है। अब तक कई लोगों का नाम शो के लिए सामने आ चुकै हैं। इस बीच एक और कंटेस्टेंट का नाम सामने आ रहा है। ये फैंस के बीच हरियाणवी शकीरा के नाम से भी काफी मशहूर रहती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। KKK 15 Contestant: टीवी के फेमस शोज में से एर खतरों के खिलाड़ी को लेकर लगातार नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर दर्शकों में खासा बज देखा जा सकता है। ऑडियंस जानना चाह रहे हैं कि इस बार खतरनाक स्टंट्स करने के लिए कौन से नए कलाकार शो का हिस्सा बनने वाले हैं। इस बीच शो के लिए एक ऐसा नाम सामने आया जो आपकी एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा सकता है।
खतरों के खिलाड़ी में पहुंचेंगी हरियाणवी शकीरा
रोहित शेट्टी के शो के लिए 'हरियाणवी शकीरा' यानी हरियाणवी डांस की क्वीन के टैग से मशहूर गोरी नागोरी का नाम सामने आ रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि हरियाणवी डांसर खतरों के खिलाड़ी में खतरों का सामना करने पहुंचने वाली हैं। हालांकि इस खबर पर शो के मेकर्स या नागोरी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि मेकर्स ने गोरी नागोरी के शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने के लिए संपर्क किया है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- The Family Man 3 में काम करने वाली थीं Chum Darang, इस वजह से ठुकरा दी थी मनोज बाजपेयी की सीरीज
बिग बॉस 16 का रह चुकीं हैं हिस्सा
बता दें, इससे पहले गोरी नागोरी को बिग बॉस 16 में भी देखा जा चुका है। हरियाणवी डांसर बिग बॉस के सीजन 16 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं, मगर शो में उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा था और वो जल्दी ही शो से बाहर हो गई थीं। सोशल मीडिया पर गोरी नागोरी की वायरल रहती हैं।
Photo Credit- Instagram
फैंस उनके डांस मूव्स के दीवाने रहते हैं। नागोरी के वीडियोज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगते हैं। हालांकि वो रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा बनती हैं या नहीं तो आने वाले वक्त में ही पता लगेगा। इससे पहले एल्विश यादव के नाम को भी खतरो के खिलाड़ी के नए सीजन के साथ जोड़ा जा रहा था।
इन कलाकारों के नाम आ चुके सामने-
फिलहाल हर कोई मेकर्स की तरफ से होने वाली आधिकारिक पुष्टि का इंतजार कर रहा है। आइए बताते हैं कि अब तक कितने लोगों का नाम सामने आ चुका है।
- अविनाश मिश्रा
- चुम दरांग
- ईशा सिंह
- दिग्विजय राठी
- रजत दलाल
- सिद्धार्थ निगम
- भाविका शर्मा
- सनाया ईरानी
- मनीषा रानी
- बसीर अली
- गुलकी जोशी
खतरों के खिलाड़ी 15 को शुरू होने को लेकर अभी फिलहाल कोई पक्की डेट सामने नहीं आई है। हालांकि ये उम्मीद की जा रही है कि 15वें सीजन की शूटिंग मई में शुरू हो सकती है और टीवी पर यह ऑन-एयर जून के आखिरी हफ्ते या फिर जुलाई के पहले हफ्ते किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।