Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिग बॉस 18' फेम Edin Rose पर टूटा दुखों का पहाड़, सिर से उठा पिता का साया, शेयर किया भावुक पोस्ट

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 09:43 AM (IST)

    रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) से पॉपुलर हुईं कंटेस्टेंट एडिन रोज (Edin Rose) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस के सिर से पिता का साया उठ गया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने पिता के निधन की जानकारी दी है। पिता के जाने का गम जाहिर करते हुए उन्होंने दुखभरा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

    Hero Image
    एडिन रोज के पिता का हुआ निधन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। किसी भी औलाद के लिए अपने पिता को खोना सबसे दुखद होता है। इस दर्द से इन दिनों जानी-मानी एक्ट्रेस एडिन रोज (Edin Rose) गुजर रही हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस और मॉडल एडिन के सिर से पिता का साया उठ गया है। उन्होंने एक भावुक पोस्ट के जरिए यह बुरी खबर शेयर की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 में नजर आ चुकीं एडिन रोज ने बीते दिन पिता के निधन की जानकारी दी। पिता के निधन से वह एकदम टूट गई हैं। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए अपना दुख जाहिर किया है।

    एडिन रोज ने आखिरी बार थामा पिता का हाथ

    एडिन रोज ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता के साथ बचपन की खूबसूरत यादों से भरी तस्वीरों को शेयर किया है। पिता के कंधे पर बैठकर घूमने से लेकर उनके साथ जन्मदिन मनाने तक, फोटोज को देख लगता है कि एडिन अपने पिता के बहुत क्लोज थीं। एक तस्वीर में वह अपने बीमार पिता का आखिरी बार हाथ पकड़े हुए नजर आ रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Edin Rose (@itsedinrose)

    इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एडिन रोज ने कैप्शन में लिखा, "जिस दिन आपने मुझे पहली बार थामा था, उस दिन से लेकर उस दिन तक जब मैंने आखिरी बार आपका हाथ थामा था, मैं आपसे प्यार करता हूं दादा, आराम से रहें।"

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: 'उसने जिससे दोस्ती की उसे खा गई...'Yamini ने श्रुतिका और Chum की दोस्ती पर खड़े किए सवाल

    चाहत पांडे और करणवीर मेहरा ने दी श्रद्धांजलि

    एडिन के भावुक पोस्ट पर फैंस कमेंट्स कर उन्हें हिम्मत दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "इस नुकसान के लिए माफी। खुद को मजबूत रखो।" एक ने कहा, "मुझे यकीन है कि उन्हें आप पर गर्व होगा।" एक ने कहा, "जन्नत मिले अंकल जी को।" एक यूजर ने लिखा, "वह आपके दिल में हैं।" एक और यूजर ने कहा, "मजबूत रहो डियर। आपके पापा को आप पर गर्व होगा।" इसी तरह लोग उन्हें हिम्मत दे रहे हैं।

    Edin Rose

    फैंस ही नहीं, बल्कि बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स करणवीर मेहरा और चाहत पांडे ने भी उनके पिता के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कमेंट बॉक्स में एडिन के पिता को श्रद्धांजलि दी है। मालूम हो कि एडिन रोज दुबई में ही पली-बढ़ी हैं। वह 2020 में भारत आई थीं और बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया था। बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर उन्होंने पॉपुलैरिटी हासिल की थी।

    यह भी पढ़ें- "औरतों की सुरक्षा पर थोड़ा ध्यान दो", Bigg Boss 18 की एक्स कंटेस्टेंट के साथ मुंबई में हुआ भयानक हादसा