Karanveer Mehra पहले से ही 'बिग बॉस 18' के थे फिक्स विनर? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'नहीं मिली प्राइज मनी...'
करणवीर मेहरा ने लगातार दो रियलिटी शोज की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। पहले वह रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेले और विजेता बने। फिर सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम की। इस दौरान उन पर फिक्स विनर होने का भी आरोप लगा। अब उन्होंने पहली बार इस बारे में बात की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के जाने-माने अभिनेता करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 की ट्रॉफी हासिल करने के बाद इसी साल वह सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस सीजन 18 के विजेता बने। हालांकि, विजेता बनने के साथ-साथ उन्हें बहुत सारे आरोपों का भी सामना करना पड़ा। उन पर फिक्स विनर होने का भी आरोप लग चुका है।
बिग बॉस 18 के फिनाले में करणवीर मेहरा का मुकाबला विवियन डीसेना और रजत दलाल के साथ हुआ था। हालांकि, विवियन फर्स्ट और रजत सेकंड रनर-अप ही बन पाए। मगर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि इन दोनों को करण से ज्यादा वोट मिले थे, इसके बावजूद वह विनर बने। लोगों ने कहा कि करण पहले से ही विनर के रूप में फिक्स थे। अब आखिरकार उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ी है।
फिक्स विनर थे करणवीर मेहरा?
भारती सिंह के पॉडकास्ट में जब करणवीर से पूछा गया कि क्या वह बिग बॉस 18 के फिक्स विनर थे? इस पर अभिनेता ने कहा, "यह सब भगवान का प्लान था। मेरी जीत में सभी ने किसी न किसी तरह से योगदान दिया है। मैं अंदर मस्ती कर रहा था और जीतना नहीं चाह रहा था। मेरा वीकली कुल स्कोर (फीस) सॉर्टेड था, इसलिए जीतना या हारना ज्यादा मायने नहीं रखता था। यह एक पर्सनैलिटी शो है और मुझसे दर्शक आकर्षित हुए। यह कम या ज्यादा होने की बात नहीं है। अगर मैं दूसरे नंबर पर भी आता तो मैं अलग व्यक्ति नहीं होता। मुझे कुछ समय के लिए लगा कि मैं जीतने जा रहा हूं।"
यह भी पढ़ें- Karanveer Mehra और Chum Darang कर रहे हैं एक-दूसरे को डेट! इस वीडियो से मिला बड़ा हिंट
View this post on Instagram
नहीं मिली प्राइज मनी?
करणवीर मेहरा को बिग बॉस 18 के बाद बहुत प्यार मिल रहा है। मगर अभी तक उन्हें अपनी प्राइज मनी नहीं मिली है। उन्होंने कहा, "खतरों के खिलाड़ी 14 कलर्स के साथ मेरा पहला शो था। अब मेरा इस चैनल को छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। कलर्स आपको नाम देता है। बिग बॉस 18 के लिए 50 लाख रुपए विनिंग अमाउंट है और यह अभी आना बाकी है। खतरों के खिलाड़ी 14 का पैसा आ गया है और जो कार मैंने जीती है वह कुछ ही दिनों में आने वाली है। मुझे पहले मौका नहीं मिला, इसलिए मैंने अभी इसकी बुकिंग करवा ली है।"
यह भी पढ़ें- ‘इतनी बड़ी जीत के बाद ऊपर…’ Karanveer Mehra ने फिल्मों में काम करने का दिया हिंट?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।