Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "औरतों की सुरक्षा पर थोड़ा ध्यान दो", Bigg Boss 18 की एक्स कंटेस्टेंट के साथ मुंबई में हुआ भयानक हादसा

    सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 की एक्स कंटेस्टेंट को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताया कि मुंबई में उनके साथ ऐसी घटना हुई जिसे वो भुला नहीं पा रही हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें एक शराबी आदमी ने करीब 20 मिनट कर फॉलो किया और उन पर कमेंट भी पास किए।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Tue, 18 Feb 2025 08:15 PM (IST)
    Hero Image
    बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने सुनाई आपबीती (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस वक्त रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia), समय रैना और उनका शो इंडिया गॉट लेटेंट सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। रणवीर के विवादित बयान की पुलिस जांच कर रही है। इस बीच टीवी रियलिटी ‘बिग बॉस 18’ में नजर आईं ईडन रोज भी सुर्खियों में आ गई हैं। एक्ट्रेस अपने बोल्ड अंदाज के लिए लाइमलाइट में रहती हैं। हाली ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक घटना के बारे में बताया जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस ने बताया है कि मुंबई की सड़कों पर एक शख्स ने करीब 20 मिनट तक उनका पीछा किया। वो शराब के नशे में धुत था। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर प्रशासन पर भी सवाल उठाए हैं।

    20 मिनट तक पीछा करता रहा शख्स

    ईडन रोज ने अपने अकाउंट पर स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं 2020 से मुंबई में रह रही हूं. चाहे दिन का वक्त हो या फिर रात का, चाहे मैंने कोई सी भी ड्रेस पहनी हो, लेकिन कभी भी मैंने इस शहर में असुरक्षित महसूस नहीं किया है। लेकिन इस बार मेरे साथ कुछ भयानक हुआ है।' एक्ट्रेस आगे बताती हैं, 'इस बार मैं फुल ट्रैक सूट में थी और हमने मास्क लगाया था। मेरी आंखों के सिवा और कुछ भी नजर नहीं आ रहा था।'

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 15 में बिग बॉस 18 का एक और कंटेस्टेंट हुआ कन्फर्म! चालाकी से जीतेगा रोहित शेट्टी का शो?

    Photo Credit- Instagram

    'पीछे हटने वालों में से नहीं था'

    टीवी एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो केवल अपनी दोस्त के साथ टहलने निकली थीं। उनका कहना था, 'वैसे तो कई बार लोग हमें मास्क लगाए होने के बाद भी पहचान लेते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। जैगुआर में एक शख्स ने करीब 20 मिनट तक हमारा पीछा किया। वो बार-बार दाएं-बाएं अपनी गाड़ी ले जा रहा था और शराब के नशे में लगातार हमारा पीछा कर रहा था। उस शख्स ने न सिर्फ अपनी जान खतरे में डाली, बल्कि ये बताने की कोशिश कर रहा था कि वो पीछे हटने वालों में से नहीं है।'

    Photo Credit- Instagram

    लेटेंट छोड़ औरतों की सुरक्षा पर दो ध्यान

    ईडन रोज ने आगे कई हफ्तों से सुर्खियों में बने हुए शो इंडियाज गॉट लेटेंट को टारगेट करते हुए लिखा, 'हमने उसका चेहरा और नंबर प्लेट रिकॉर्ड कर लिया था, तब भी वो लगातार हमारा पीछा कर रहा था। मतलब तू क्या दुबई तक, घर तक छोड़ेगा मुझे क्या? तब मेरे रिक्शा ड्राइवर ने बीच सड़क पर ऑटो रोक दिया और उसने भी बीच सड़क पर अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। उसके बाद वो तेजी से यू-टर्न लेकर तब तक हमारा पीछा करता रहा, जब तक हम जुहू पुलिस स्टेशन नहीं पहुंच गए। सब जो लेटेंट-लेटेंट करते रहते हो, औरतों की सुरक्षा पर थोड़ा ध्यान दो। वो आदमी जैगुआर में था और पैसे वाला भी था। उसका चेहरा रिकॉर्ड होने के बाद भी उसके अंदर ऐसी हरकत करने की कितनी हिम्मत थी।'

    ये भी पढ़ें- भारी-भरकम गहनों से लदी Urfi Javed, दुल्हन का जोड़ा पहन किसके लिए तैयार हुईं हसीना?