Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: Raveena Tandon की बेटी के साथ Govinda के बेटे ने लगाए ठुमके, वीडियो देख याद आ जाएंगे 90s के दिन

    फिल्म इंडस्ट्री में अब सुपरस्टार के बच्चे फिल्मी पर्दे पर अब अपनी जर्नी की शुरुआत कर रहे हैं। हाल ही में शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान के नए शो का ऐलान हुआ था। इससे पहले रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी आजाद से फिल्मों में डेब्यू कर चुकी है। इस बीच राशा का एक वीडियो सामने आया है जिसे देख आपको गोविंदा और रवीना की याद आ जाएगी।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 02 Mar 2025 01:19 PM (IST)
    Hero Image
    राशा थडानी ने लगाए मां के गानों पर ठुमके (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Yashvardhan-Rasha Dance Video: गोविंदा और रवीना की तरह उनके बच्चे यशवर्धन और राशा के बीच भी काफी अच्छी दोस्ती है। फिल्म इंडस्ट्री में कुछ जोड़ियां ऐसी रहीं हैं जिन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है जिनमें से एक गोविंदा और रवीना टंडन की यादगार जोड़ी भी है। सिल्वर स्क्रीन पर दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। उनकी फिल्में और गाने आज भी लोगों की दिलों-दिमाग पर छाए हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों पर्सनल लाइफ में भी काफी अच्छे दोस्त हैं और उनके बच्चे यशवर्धन आहूजा और राशा थडानी भी दोस्ती को आगे बढ़ा रहे हैं। हाल ही में राशा थडानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए अपने दोस्त को बर्थडे विश किया था। राशा ने यशवर्धन के साथ फोटो शेयर करते हुए स्टोरी के कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे हर्षवर्धन।' इसके बाद एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है।

    मां रवीना जैसी झूमती दिखीं राशा

    यशवर्धन आहूजा के जन्मदिन की पार्टी में राशा थडानी दिल खोलकर डांस करती हैं। राशा और यशवर्धन गोविंदा और रवीना के सुपरहिट सॉन्ग ‘अंखियों से गोली मारे पर’ डांस कर रहे थे। राशा बिल्कुल अपनी मां रवीना टंडन की तरह ही डांस स्टेप फॉलो करती हैं। दोनों की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस ने लोगों को अट्रैक्ट किया और यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

    Photo Credit- Instagram

    ये गाना गोविंदा और रवीना टंडन स्टारर फिल्म 'अखियों से गोली मारे' साल 2002 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के गानों ने धूम मचा दी थी। इस फिल्म के गानों के साथ गोविंदा का डांस भी खूब पॉपुलर हुआ था।

    ये भी पढ़ें- KKK 15 में 'शकीरा' का तड़का! Elvish Yadav पर भारी पड़ेंगी डांसिंग क्वीन? बिग बॉस 16 में दिखा चुकी हैं दम

    View this post on Instagram

    A post shared by Tellychakkar Official ® (@tellychakkar)

    राशा थडानी का बॉलीवुड डेब्यू

    राशा थडानी की बात करें तो वो अपनी पहली फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। एक्ट्रेस फिल्म आजाद में अजय देवगन और अमन देवगन के साथ नजर आई थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई तो नहीं कर पाई थी मगर मूवी का एक गाना उई अम्मा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें राशा के डांस ने लोगों को हैरान कर दिया था।

    सुपरहिट जोड़ियों में से एक गोविंदा और रवीना

    रवीना टंडन और गोविंदा दोनों ही बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियों में से एक रहे हैं। 90 के दशक में इस जोड़ी की शायद ही कोई फिल्में होंगी जिसे ऑडियंस का प्यार ना मिला हो। फिल्म की कहानी से लेकर गानों तक को लोग आज तक इंजॉय करते हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस को खूब प्यार मिल रहा है।

    Photo Credit- X

    खबरें हैं कि गोविंदा के बेटे भी जल्दी ही फिल्मों में अपना सफर शुरू करने वाले हैं। अभिनेता की पत्नी सुनीता आहुजा ने खुद इस खबर को शेयर किया था। फैंस यशवर्धन और राशा को एक साथ फिल्म में देखने की उम्मीद कर रहे हैं। 

    ये भी पढ़ें- Kiara Advani Pregnancy: करीना कपूर की ये खूबियां बच्चों में देखना चाहती हैं कियारा, ट्विंस बच्चों को लेकर कही थी ये बात