'फ्रिज में सोती है तभी इतनी फ्रेश...' 20 साल बाद Madhoo को देखकर Akshay Kumar ने कही बड़ी बात
अक्षय कुमार ने अभिनेत्री मधु के साथ फिल्म जालिम और एलान में काम किया था। हाल ही में कन्नप्पा के दूसरे ट्रेलर लॉन्च के दौरान ये दोनों सितारे फिर एक साथ एक मंच पर नजर आए। इस दौरान अक्षय कुमार ने अपनी को-स्टार की जमकर तारीफ की। एक्टर ने कहा कि मधु तब भी वैसी ही दिखती थीं और 20 साल बाद भी वैसी ही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार फिल्म 'कनप्पा' के साथ तेलुगु सिनेमा में अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं। हाल ही में 20 साल बाद एक्टर अपनी को-स्टार मधु के साथ फिर से दिखाई दिए। दोनों साल 1994 में आई फिल्म एलान में स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने उस पल को भी याद किया जब ये फिल्म के सेट पर साथ थे। इस दौरान उन्होंने मधु की सुंदरता की तारीफ की और मजाक में कहा कि वो फ्रिज में जाकर सोती हैं तभी इतनी फ्रेश लगती हैं।
अक्षय कुमार की को-स्टार हैं मधु
कनप्पा के टीजर लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार ने मधु के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे आज इतनी खुशी हुई है कि मैं मधु से मिला हूं, मैंने एक फिल्म इनके साथ की थी। इन्होंने मेरे साथ लीड रोल प्ले किया था। फिल्म का नाम था 'एलान'। मैं अभी तक नाम नहीं भूला हूं।'
यह भी पढ़ें: 'अगर मेरी भक्ति को कोई...' , Akshay Kumar ने 'महाकाल चलो' गाने में शिवलिंग को गले लगाने के विवाद पर दी सफाई
अक्षय ने आगे कहा,'ऐसा लगता है बिल्कुल चेंज नहीं हुई है। रात को फ्रिज में जाकर सो जाती होगी। तभी तुम इतनी ताजगी से भरी हो।'
View this post on Instagram
साल 1994 में आई थी फिल्म
फिल्म 'एलान' साल 1994 में रिलीज हुई थी जिसका निर्देशन गुड्डू धनोआ ने किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार और मधु के साथ-साथ अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, देवेन वर्मा, मोहनीश बहल जैसे कलाकार नजर आए थे। एलान की कहानी एसीपी रमाकांत के बेटे की हत्या और उसके छोटे बेटे द्वारा कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
क्या है कन्नप्पा की कहानी?
कन्नप्पा अपकमिंग हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है जिसे तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है और मोहन बाबू इसके निर्माता हैं। यह फिल्म हिंदू पौराणिक कथाओं में भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की कहानी से प्रेरित है। फिल्म में विष्णु मांचू मुख्य भूमिका में हैं,जबकि मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंदा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, प्रीति मुकुंदन और मधु सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।