Bhoot Bangla का हिस्सा बनने पर Tabu ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैंने इतने सालों से अक्षय या प्रियदर्शन के साथ...'
उम्दा अदाकाराओं में से एक तब्बू (Tabu) एक बार फिर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। प्रियदर्शन की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूत बंगला (Bhoot Bangla) में एक्ट्रेस की एंट्री हुई है। उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनने पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि हेरा फेरी के बाद दोबारा उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2025 की एंटीसिपेटेड फिल्म भूत बंगला (Bhoot Bangla) के साथ एक बार फिर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए एकदम तैयार है। दिलचस्प बात यह है कि अक्षय कुमार हेरा फेरी, भूल भुलैया और गरम मसाला जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके प्रियदर्शन के साथ काम कर रहे हैं।
कॉमेडी फिल्मों से बॉलीवुड में इतिहास रच चुके प्रियदर्शन जल्द ही बड़े पर्दे पर एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूत बंगला लेकर आ रहे हैं। वह 15 साल बाद अपनी हिट जोड़ीदार अक्षय कुमार के साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रियदर्शन की एक और हीरोइन की एंट्री हुई है जो उनके साथ हेरा फेरी में भी काम कर चुकी हैं। यह अदाकारा हैं तब्बू (Tabu)।
भूत बंगला का हिस्सा बनने पर बोलीं तब्बू
हेरा फेरी में अनुराधा का किरदार निभा चुकीं तब्बू 25 साल बाद प्रियदर्शन और अक्षय कुमार के साथ काम करने जा रही हैं। हाल ही में, उन्होंने भूत बंगला का हिस्सा बनने पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ बातचीत में कहा, "मैं एक्साइटेड हूं क्योंकि मैं हेरा फेरी (2000) के बाद प्रियदर्शन और अक्षय के साथ काम कर रही हूं और क्रू (2024) के तुरंत बाद एकता के साथ काम कर रही हूं।"
Photo Credit - Instagram
भूत बंगला के लिए एक्साइटेड हेरा फेरी की हीरोइन
तब्बू ने आगे कहा, "यह वाकई अजीब है क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि मैं घर (भूत बंगला के सेट पर) जा रही हूं। मैंने इतने सालों से अक्षय या प्रियदर्शन के साथ काम नहीं किया है। मैं इन पिछले कुछ सालों में अक्षय से मिली भी नहीं हूं, लेकिन एक सुकून है। ऐसा नहीं लगता कि 'हे भगवान, कुछ नया शुरू हो रहा है', क्योंकि ये ऐसे लोग हैं जिन्हें मैं इतने लंबे समय से जानती हूं। मैं यह देखने के लिए एक्साइटेड हूं कि इतने सालों के बाद इन दोनों के साथ काम करना कैसा रहता है।"
Photo Credit - Instagram
कब रिलीज हो रही भूत बंगला?
कॉमेडी फिल्मों के लिए मशहूर प्रियदर्शन की भूत बंगला एक कॉमेडी और हॉरर मूवी है। इसमें अक्षय कुमार और तब्बू की अहम भूमिका है। यह फिल्म अगले साल 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि फिल्म में परेश रावल वामिका गब्बी भी नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।