Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dune Prophecy स्टार Mark Strong ने खुद को बताया Tabu का फैन, तारीफ में बोल दी इतनी बड़ी बात

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 04:42 PM (IST)

    ड्यून-प्रोफेसी (Dune Prophecy) स्टार एक्टर मार्क स्ट्रॉन्ग (Mark Strong) ने भारत दौरे पर आए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी को-एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर एक्टर ने इस यादगार पल की तस्वीरों को शेयर किया और दिग्गज अभिनेत्री तब्बू की तारीफ में कुछ कहा है। आइए जानते हैं कि उन्होंने खुद को एक्ट्रेस का सबसे बड़ा फैन क्यों बताया है।

    Hero Image
    मार्क स्ट्रॉन्ग ने की तब्बू से मुलाकात (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनय के बदौलत लोगों के दिलों पर तब्बू राज करती हैं। हिंदी सिनेमा में उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए लोगों का मनोरंजन करने का काम किया है। तीन दशक के करीब समय से वह बॉलीवुड में काम कर रही हैं और उनके सह कलाकार अक्सर उनकी तारीफ करते हैं। अब तो हॉलीवुड स्टार्स भी तब्बू के दीवाने हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड में भी तब्बू (Tabu) का जिक्र चलता है। उन्होंने ड्यून-प्रोफेसी सीरीज में काम किया है। इसमें उनके साथ काम करने वाले सभी कलाकारों ने उनकी तारीफ की है। इन दिनों उनके को-स्टार मार्क स्ट्रॉन्ग भारत दौरे पर आए हुए हैं और उन्होंने तब्बू से मुंबई में मुलाकात की। अभिनेत्री के साथ अपने मिलने का अनुभव शेयर करते हुए ब्रिटिश एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो दिल छूने वाले नोट के साथ शेयर किया है।

    मार्क स्ट्रॉन्ग और तब्बू ने की मुलाकात

    मार्क स्ट्रॉन्ग (Mark Strong) को 'शर्लक होम्स' और 'किंग्समैन: द सीक्रेट सर्विस' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वह पहली बार भारत की यात्रा पर आए हैं और इस दौरान उन्होंने ड्यून-प्रोफेसी की एक्ट्रेस तब्बू से मुलाकात की। दोनों ने मुंबई में मिलकर डिनर किया। इस यादगार पल की फोटो दोनों ने ही सोशल मीडिया पर शेयर कीं।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- 'वह कमाल की एक्ट्रेस हैं,' Dune Prophecy की एक्ट्रेस ने Tabu की जमकर की तारीफ, शेयर किया अनुभव

    तबु ने इंस्टाग्राम पर मार्क स्ट्रॉन्ग के साथ दो तस्वीरें शेयर कीं। जिनमें दोनों को मुंबई के एक रेस्तरां में साथ देखा गया। इसके कमेंट में उन्होंने लिखा, 'जैविको और फ्रांसेस्का फिर से मिले। साथ में रेड हार्ट इमोजी जोड़ी। बता दें कि यह उन दोनों के ड्यून-प्रोफेसी सीरीज के नाम है।'

    मार्क ने खुद को बताया तब्बू का फैन

    मार्क स्ट्रॉन्ग ने भी रविवार को एक स्पेशल फोटो तब्बू के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की है। यह दोनों की मुंबई में हुई मुलाकात है। दोनों ही प्यार से कैमरे के लिए पोज देते नजर आए हैं। इसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा, 'ग्लैमरस, खूबसूरत और टैलेंटेड तब्बू के साथ उनका सबसे बड़ा फैन। फ्रांसेस्का और जैविको का शानदार पुनर्मिलन हुआ।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Mark Strong (@mrmarkstrong)

    बता दें कि इससे पहले, मार्क ने जयपुर यात्रा की कुछ स्पेशल तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें उन्होंने अपना वहां का घूमने का अनुभव शेयर किया। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि 'राजस्थान के जयपुर में घूमते हुए, शानदार जगह और अद्भुत लोग।' तब्बू ने उनकी इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, 'वेलकम टू इंडिया। इस पोस्ट से दोनों की गहरी दोस्ती की झलक मिलती है।'

    ये भी पढ़ें- Dune Prophecy के सेट पर Tabu अपने को-स्टार Josh Heuston का रखती थीं पूरा ख्याल, एक्टर ने बताई अंदर की बात

    comedy show banner
    comedy show banner