'वह कमाल की एक्ट्रेस हैं,' Dune Prophecy की एक्ट्रेस ने Tabu की जमकर की तारीफ, शेयर किया अनुभव
तब्बू (Tabu) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में करीब 3 दशक से अपनी शानदार अदाकारी का जलवा बिखरेती हुईं आ रही हैं। सिर्फ इतना ही नहीं तब्बू ने हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। इस साल वह इंग्लिश वेब सीरीज ड्यून प्रोफेसी (Dune Prophecy) में नजर आई थीं। उनको लेकर अब दून सीरीज फेम हॉलीवुड एक्ट्रेस एमली वॉटसन दिल खोलकर बात की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें तब्बू का नाम जरूर शामिल होगा। अपने एक्टिंग करियर में तब्बू ने कई शानदार मूवीज के जरिए दर्शकों का दिल जीता है। हिंदी सिनेमा में पिछले करीब 3 दशक से वह बतौर एक्ट्रेस राज करती आ रही हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी की छाप छोड़ी है। जिसका ताजा उदाहरण इस साल ओटीटी पर रिलीज होने वाली हॉलीवुड वेब सीरीज ड्यून-प्रोफेसी के तौर पर लिया जा सकता है। इस सीरीज में तब्बू के साथ दिखने वालीं अंग्रेजी फिल्म अभिनेत्री एमली वॉटसन ने अब तब्बू की तारीफ की है।
तब्बू को लेकर बोलीं ड्यून एक्ट्रेस एमली
ड्यून- प्रोफेसी में एलमी वॉटसन ने तब्बू के साथ स्क्रीन को शेयर की। वेब सीरीज में दोनों के किरदार काफी अहम रहे थे। एमली ने तब्बू के साथ काम करने को लेकर अपना अनुभव साझा किया है और बताया है कि असल जिदंगी में वह कैसी हैं। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एमली ने इस बारे में खुलकर चर्चा की है और कहा है-
ये भी पढ़ें- 53 साल की Tabu ने क्यों नहीं की शादी?, शादीशुदा एक्टर संग जुड़ा था 'दृश्यम' एक्ट्रेस का नाम
वह सच में एक बेहतरीन इंसान और कमाल की आर्टिस्ट हैं। उनके साथ बिताया हर पल काफी शानदार रहा। मैं ये कहते हुए बिल्कुल परहेज नहीं करूंगी, उनकी खूबसूरती और उदार व्यक्तित्व अपने आप में बेहद खास है। वाकई उनके साथ काम करना एक यादगार लम्हा रहा।
इस तरह से एलमी वॉटसन ने वेब सीरीज ड्यून-प्रोफेसी में तब्बू के साथ काम करने को लेकर अपने दिल की बात की और एक्ट्रेस की तारीफ में बड़ी बात कही है। बता दें कि ड्यून सीरीज में तब्बू ने सिस्टर फ्रांसेस्का की भूमिका को अदा किया था, जबकि एलमी सिस्टरहुड नामक एक धार्मिक आदेश की नेता वाल्या हरकोनेन के रोल में नजर आई थीं।
ओटीटी पर कहां देखें ड्यून-प्रोफेसी
इस साल 17 नवंबर 2024 को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर ड्यून-प्रोफेसी वेब सीरीज को ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया था। ये एक पॉपुलर सीरीज है, जो अपनी शानदारा कहानी और स्टार कास्ट की बेहतरीन एक्टिंग के लिए लोकप्रिय हुई। तब्बू ने अपने किरदार में अदाकारी का सौ प्रतिशत दिया है और हॉलीवुड सिनेमा में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। बता दें कि ड्यून के अलावा इस साल तब्बू सुपरस्टार अजय देवगन के साथ मूवी औरो में कहां दम था में नजर आई थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।