53 साल की Tabu ने क्यों नहीं की शादी?, शादीशुदा एक्टर संग जुड़ा था 'दृश्यम' एक्ट्रेस का नाम
Tabu Birthday 90 के दशक की दिग्गज अदाकाराओं के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें अभिनेत्री तब्बू का नाम जरूर शामिल होगा। 4 नवंबर यानी आज तब्बू का 53वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि अब तक दृश्यम एक्ट्रेस कुंवारी हैं और उन्होंने शादी नहीं की है। लेकिन कई हस्तियों के साथ उनके अफेयर के चर्चे खूब रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Happy Birthday Tabu: 1982 में दिग्गज एक्ट्रेस स्मिता पाटिल की फिल्म बाजार (1982) से बतौर बाल कलाकार तब्बू ने अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी। हिंदी सिनेमा में लीड एक्ट्रेस के तौर पर 90 के दशक में उनकी एंट्री हुई और तीन दशक के लंबे करियर के बाद उनको इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकाराओं में गिना जाता है। 4 नवंबर यानी आज तब्बू का जन्मदिन है और सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें विश कर रहा है।
तब्बू के बर्थडे स्पेशल के तौर पर हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि 53 साल की अभिनेत्री अब तक क्यों कुंवारी हैं और किस शादीशुदा एक्टर संग उनका नाम जुड़ा था।
इस एक्टर संग जुड़ा तब्बू का नाम
4 नवंबर 1971 में हैदराबाद के मुस्लिम परिवार में तब्बू का जन्म हुआ। उनका पूरा नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है। बचपन में ही कैमरा फेस करने वालीं तब्बू को हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक माना जाता है। उनकी कमाल की अदाकारी और खूबसूरती को लेकर खूब चर्चा होती है।
ये भी पढ़ें- Celebs Birthday in November: बॉलीवुड के लिए खास है नवंबर का महीना, 11 सुपरस्टार्स धूमधाम से मनाते हैं बर्थडे
लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि अफेयर को लेकर भी उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागार्जुन के साथ तब्बू का नाम जुड़ चुका है। कहा जाता है कि इन दोनों के बीच सीरियस रिलेशनशिप भी था। लेकिन नागार्जुन के पहले से शादीशुदा होने के कारण तब्बू की प्रेम कहानी हमेशा के लिए अधूरी रह गई।
नागार्जुन ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपने और तब्बू के रिश्ते को लेकर खुलकर बात भी की थी। इन दोनों एक साथ मिलकर तीन तेलुगु फिल्मों में काम किया है, जिनके नाम इस प्रकार हैं-
-
शिशिनिद्री (Sisndri-1995)
-
नीने पेल्लादाता (Ninni Pelladata -1996)
-
अविदा मा अविदे (Aavida Maa Aavide- 1998)
इसके अलावा अभिनेता संजय कपूर और निर्देशक साजिद नाडियाडवाला संग भी एक्ट्रेस के अफेयर को लेकर खबरें सामने आईं।
तब्बू ने क्यों नहीं की शादी?
53 साल की उम्र के पड़ाव में तब्बू अब भी कुंवारी हैं और ऐसा माना जाता है कि शायद ही अब वह कभी शादी करेंगी। एक मीडिया इंटरव्यू में दृश्यम 2 एक्ट्रेस ने कहा था-
मैं अकेला रहना पसंद करती हूं। हर शख्स के पास अपनी-अपनी समस्याएं और वह उनसे निपटता है। बेहतर है किसी की और की समस्या को क्यों अपना बनाया जाए, इसलिए सिंगल ही रहो।
इन मूवीज के लिए फेमस हैं तब्बू
अभिनेता ऋषि कपूर की फिल्म पहला पहला प्यार (1994) से तब्बू ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। हालांकि, अजय देवगन स्टारर विजयथ से उनका करियर चमका और वह रातोंरात इंडस्ट्री स्टार बन गईं। उनकी कुछ पॉपुलर मूवीज इस प्रकार हैं-
-
प्रेम
-
हकीकत
-
जीत
-
माचिस
-
विरासत
-
बॉर्डर
-
चाची 420
-
कोहराम
-
हेरा फेरी
-
मां तुझे सलाम
-
जय हो
-
दृश्यम
-
दे दे प्यार दे
-
दृश्यम 2
-
भूल भुलैया 2
बता दें कि हिंदी सिनेमा के अलावा तब्बू बतौर एक्ट्रेस तेलुगु, मलयालम, मराठी, बंगाली और इंग्लिश फिल्म लाइफ ऑफ पाई में काम कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- बर्थडे पार्टी में Tabu को मिली थी देव आनंद की फिल्म, एक्ट्रेस को इन 6 भाषाओं का ज्ञान, जानिए क्या है असली नाम?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।