Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dune Prophecy के सेट पर Tabu अपने को-स्टार Josh Heuston का रखती थीं पूरा ख्याल, एक्टर ने बताई अंदर की बात

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 07:44 PM (IST)

    एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) ने अपने करियर में शानदार फिल्मों में काम किया है। हिंदी सिनेमा में बीते 3 दशक से लोगों के दिलों पर राज करने के बाद उन्होंने हॉलीवुड में भी अपने काम की छाप छोड़ी है। जोश हेस्टन स्टारर सीरीज ड्यून-प्रोफेसी (Dune Prophecy) से एक्ट्रेस ने डेब्यू किया है। अब वेब सीरीज के एक्टर ने उनके व्यवहार की तारीफ की है।

    Hero Image
    जोश हेस्टन ने की तब्बू की तारीफ (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस की लिस्ट में तब्बू (Tabu) का नाम जरूर शामिल किया जाता है। बॉलीवुड में उन्होंने एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों पर राज किया है। अभिनेत्री ने करीब 3 दशक के अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। तब्बू के साथ काम करने वाले सभी कलाकार उनके व्यवहार की तारीफ करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड में भी उन्होंने अपने अभिनय और शानदार व्यक्तित्व का परिचय दिया है। इसका अंदाजा उनकी आने वाली वेब सीरीज ड्यून-प्रोफेसी (Dune Prophecy) के लिए मिल रही तारीफ से लगाया जा सकता है। हाल ही में उन्होंने हॉलीवुड की सीरीज में डेब्यू करके सभी को हैरान कर दिया था। इसके बाद वेब सीरीज में साथ काम करने वाली एक्ट्रेस एमली वॉटसन ने उनकी तारीफ की। अब सीरीज के लीड एक्टर जोश हेस्टन (Josh Heuston) ने तब्बू के बारे में बात की है।

    तब्बू ने रखा जोश हेस्टन का ख्याल

    जोश हेस्टन ने ड्यून-प्रोफेसी सीरीज में तब्बू के बेटे कॉन्स्टेंटाइन कॉरिनो का रोल प्ले किया है। हाल ही में सीरीज की शूटिंग के दौरान का बिहाइंड द सीन क्लीप शेयर किया गया। इसमें एक्टर जोश ने खुलासा किया कि तब्बू ने शूटिंग सेट पर कैसे ख्याल रखा है।  

    ये भी पढ़ें- 'वह कमाल की एक्ट्रेस हैं,' Dune Prophecy की एक्ट्रेस ने Tabu की जमकर की तारीफ, शेयर किया अनुभव

    View this post on Instagram

    A post shared by Max (@streamonmax)

    उन्होंने कहा, 'तब्बू सेट पर अक्सर मेरे साथ घूमती रहती थीं और वह हर दिन मेरे लिए भारत की अच्छी-अच्छी डिश लेकर आती थीं। यही कारण है कि हम दोनों की दोस्ती काफी रही, क्योंकि उन्होंने सेट पर भूख से बचाकर जिंदा रखने का काम किया है।'

    Photo Credit- Instagram

    फैंस कर रहे हैं तब्बू की तारीफ

    सोशल मीडिया यूजर्स तब्बू के व्यवहार की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि 'मुझे जीवित रखा और मुझे खिलाया, कुछ ऐसा लग रहा है जो एक बेटा कहता है।' एक अन्य ने लिखा, 'यह उनका मां के जैसा व्यवहार है, जो उन्हें खास महिला बनाता है।' एक अन्य ने टिप्पणी कि 'मां हमेशा विचार करती हैं कि उनका बेटा भूखा होगा, माँ-बेटे का प्यारा रिश्ता।' एक इंस्टाग्राम यूजर ने यहां तक लिख दिया कि 'मां हमें सालों से जीवित रखने का काम करती हैं। कुछ ने तो तब्बू को सबसे प्यारी एक्ट्रेस भी बताया है।

    ये भी पढ़ें- De De Pyaar De 2 की नई रिलीज डेट आई सामने, Ajay Devgn और रकुलप्रीत सिंह की फिल्म अब इस दिन होगी रिलीज

    comedy show banner
    comedy show banner