De De Pyaar De 2 की नई रिलीज डेट आई सामने, Ajay Devgn और रकुलप्रीत सिंह की फिल्म अब इस दिन होगी रिलीज
अजय देवगन की मच अवेटेड रोमांटिक ड्रामा फिल्म दे दे प्यार दे 2 को नई रिलीज डेट मिल गई है। ये फिल्म अब 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। पहले कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया था कि यह अगले साल मई में रिलीज होगी। हालांकि मेकर्स ने अब एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए नई डेट का एलान किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर दे दे प्यार दे के मच अवेटेड सीक्वल की नई रिलीज डेट आ चुकी है। बता दें कि दे दे प्यार दे 2 में अजय और रकुल प्रीत सिंह दोबारा नजर आएगे। वहीं इसके सीक्वल में एक नए एक्टर की एंट्री हुई है। कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा से भरी इस फिल्म में आर माधवन की एंट्री हुई है।
क्या है फिल्म की नई रिलीज डेट
टी सीरीज और लव रंजन की इस फिल्म की नई रिलीज डेट 14 नवंबर, 2025 है। इससे पहले ये फिल्म 1 मई, 2025 को रिलीज होने वाली थी। हालांकि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को टालने की कोई वजह नहीं बताई है। नई रिलीज डेट की जानकारी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी गई जिसमें लिखा गया “#DeDePyaarDe2 अब 14 नवंबर 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: रिलीज होने से पहले ही पचड़े में फंस गई Ajay Devgn की फिल्म, बजट ही कम पड़ गया?
कहां-कहां हुई है फिल्म की शूटिंग
अंशुल शर्मा द्वारा निर्देशित और लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग के साथ टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित, सीक्वल की शूटिंग कथित तौर पर पंजाब, मुंबई और लंदन में की जा रही है। फिल्म में जिमी शेरगिल भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
View this post on Instagram
साल 2019 में आया था फिल्म का पहला पार्ट
ओरिजनल दे दे प्यार दे में अजय देवगन के साथ तब्बू नजर आई थीं। मई 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म में एक 50 साल के आशीष (जिसका किरदार अजय देवगन ने निभाया है) की कहानी दिखाई गई है। उसे अपने से लगभग आधी उम्र की लड़की से प्यार होता है जिसका नाम आयशा (रकुल प्रीत) होता है। तब्बू के किरदार का नाम मंजू होता है। फिल्म में तब्बू के किरदार से तलाक लेने के बाद उन्हें वो आयशा के साथ रहने लग जाता है और इस जर्नी में उसे किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है यही फिल्म की कहानी है।
वहीं इससे पहले अजय देवगन ने अपनी पॉपुलर फिल्म रेड के सीक्वल की भी घोषणा की थी जो मई 2025 में सिनेमाघरों में आएगा।
यह भी पढ़ें: बिना बताए Prabhas की फिल्म से आउट की गई थीं Rakul Preet Singh, इस हीरोइन ने रातोंरात काटा था पत्ता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।