Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज होने से पहले ही पचड़े में फंस गई Ajay Devgn की फिल्म, बजट ही कम पड़ गया?

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 08:17 PM (IST)

    काफी समय बाद अजय देवगन (Ajay Devgn) एक ऐसी फिल्म में काम करने जा रहे थे जिसे कहा जा रहा था कि ये हॉलीवुड की फिल्म को टक्कर देगी। अजय देवगन की फिल्म Ranger को Indiana Jones से प्रेरित बताया जा रहा था। लेकिन अब फिल्म बजट के मामले में फंसती नजर आ रही है। ऐसे में इसकी रिलीज डेट को टालना पड़ रहा है।

    Hero Image
    अजय देवगन की रेंजर अब कब होगी रिलीज?

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दे दे प्यार दे और दे दे प्यार दे 2 के बाद अजय देवगन लव रंजन के साथ दोबारा से काम करने के लिए तैयार हैं। एक्टर रेंजर नाम की एक फिल्म में दोबारा साथ नजर आने वाले हैं। यह एक जंगल एडवेंचर फिल्म होगी। फिल्म पहले दिसंबर 2024 में फ्लोर पर जाने के लिए पूरी तरह से तैयार थी,लेकिन अब इसमें एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट की मानें तो फिल्म को कम से कम 6 महीने की देरी हो सकती है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के बजट को लेकर कुछ बात नहीं बनी है जिसके बाद से इस पर दोबारा से सोच विचार किया जा रहा है।

    कहां हो रही दिक्कत?

    रिपोर्ट के मुताबिक, 'रेंजर एक बड़े बजट की जंगल एडवेंचर फिल्म है, लेकिन फिलहाल फीचर फिल्मों के लिए मार्केट अभी अच्छा नहीं है। फिल्म को सैटेलाइट और डिजिटल प्लेयर्स से उस हिसाब से पैसा नहीं मिल रहा है। इस वजह से निर्माता लव रंजन पर एक बड़ा जोखिम आ गया है। उन्हें बजट पर फिर से काम करने के लिए फिर से ड्राइंग टेबल पर वापस आने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।'

    यह भी पढ़ें: Singham Again OTT Release: लो चुपके से आ गया 'बाजीराव सिंघम'! इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म

    अजय देवगन भी कर रहे हैं बात

    रिपोर्ट में आगे बताया गया कि अजय देवगन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से बात करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि अभी किसी भी बात की पुष्टि नहीं हुई है। उसकी वजह ये बताई जा रही है कि पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने ज्यादा पैसों में फिल्मों के डिजिटल राइट्स लिए हैं। लेकिन वो लोग अब उसे सुधारना चाहते हैं। उसके चलते ‘रेंजर’ को भी ज्यादा पैसे नहीं मिल पा रहे हैं। ‘रेंजर’ को लव रंजन प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं ‘मिशन मंगल’ वाले जगन शक्ति फिल्म के डायरेक्टर हैं।

    अब अजय देवगन दे दे प्यार दे 2 का शूट पूरा करके धमाल 4 पर काम करना शुरू कर देंगे। अभी हाल ही में उन्होंने सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग खत्म की है। इसे एक बड़े बजट की फिल्म माना जा रहा है। अब फिल्म कब रिलीज होगी इसकी कोई जानकारी नहीं है।

    यह भी पढ़ें: Singham Again Collection Day 38: 'पुष्पा' की आंधी में सीना तान खड़ा 'सिंघम', 38वें दिन भी नहीं थमी कमाई