Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Singham Again OTT Release: लो चुपके से आ गया 'बाजीराव सिंघम'! इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 03:08 PM (IST)

    Singham Again करीब 43 दिन बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतर चुकी है। अभी फिल्म बड़े पर्दे से उतरी भी नहीं है और मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज कर दिया है। काफी समय से दर्शक इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए बेताब थे। अब आखिरकार इसे ओटीटी पर उतार दिया गया है। जानिए आप इसे कहां देख सकते हैं।

    Hero Image
    ओटीटी पर रिलीज हुई सिंघम अगेन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज इतना बढ़ गया है कि सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों को भी ओटीटी पर देखने का दर्शक बेकरारी से इंतजार करते हैं। आलम यह है कि थिएटर्स में रिलीज से पहले ही मेकर्स उसके ओटीटी राइट्स बेच देते हैं। हाल ही में, एक सुपरहिट फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। हम बात कर रहे हैं अजय देवगन स्टारर सिंघम अगेन (Singham Again) की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 नवंबर को रिलीज हुई रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंघम अगेन पिछले 42 दिन से सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। एक्शन थ्रिलर का क्रेज ऐसा है कि पुष्पा 2 के बज के बावजूद वह लाखों में कमाई कर रही है। खैर, सिल्वर स्क्रीन पर रन करने के साथ ही सिंघम अगेन को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है।

    ओटीटी पर आई सिंघम अगेन

    अजय देवगन और करीना कपूर खान स्टारर सिंघम अगेन (Singham Again) के ओटीटी रिलीज डेट का अभी तक एलान नहीं किया गया है, लेकिन इसे चुपके से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उतार दिया गया है। जी हां, रोहित शेट्टी की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर उतर दिया गया है। हालांकि, इसे देखने के लिए दर्शकों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।

    यह भी पढ़ें- Singham Again Box Office Day 34: Pushpa 2 बिगाड़ पाई 'सिंघम अगेन' का खेल? बुधवार का कलेक्शन सुनकर उड़ जाएंगे होश

    Singham Again

    इस शर्त पर देख सकते हैं फिल्म

    अजय देवगन की सिंघम अगेन अमेजन प्राइम वीडियो पर आ तो गई है, लेकिन रेंट पर। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए रेंट देना होगा। फिलहाल, मेकर्स ने अभी तक इसका एलान नहीं किया गया है, लेकिन यह प्राइम वीडियो पर रेंट पर उपलब्ध हो गई है। बाद में इसे सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री किया जाएगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

    बॉक्स ऑफिस पर छापे इतने करोड़

    एक्शन से भरपूर सिंघम अगेन ने 43 करोड़ रुपये की धांसू ओपनिंग की थी। भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) को टक्कर देकर सिंघम अगेन ने पहले वीकेंड में 125 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 268 करोड़ रुपये रहा था। फिल्म की कहानी बाजीराव सिंघम की पत्नी करीना कपूर खान की किडनैपिंग और लंकेश उर्फ अर्जुन कपूर की दुश्मनी की इर्द-गिर्द घूमती है। 

    यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Collection: 'आता पुष्पा की सटक ली'! कई फिल्मों के बाद आ गई Singham Again की बारी, टूट गया ये रिकॉर्ड