Pushpa 2 Collection: 'आता पुष्पा की सटक ली'! कई फिल्मों के बाद आ गई Singham Again की बारी, टूट गया ये रिकॉर्ड
पुष्पा 2 की गूंज से बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त बहुत ही तेज है। पांच भाषाओं में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ने एक हफ्ता होने से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ कमाने के बेहद करीब पहुंच गई है। हिंदी बेल्ट में अब इस मूवी ने सिंघम अगेन की हालत खस्ता कर दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'नेशनल नहीं पुष्पा इंटरनेशनल ब्रांड है', फिल्म का ये डायलॉग पुष्पा 2 की सफलता पर एकदम फिट बैठता है। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक्शन से भरपूर ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो अच्छा प्रदर्शन कर ही रही है, लेकिन वर्ल्डवाइड भी मूवी बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही है।
सुकुमार के निर्देशन में बनी 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) अब तक केजीएफ 2 से लेकर जवान और कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। अब अल्लू अर्जुन की मूवी ने सिंघम अगेन को भी धूल चटा दी है। 'सिंघम अगेन'(Singham Again Box Office) का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड टूट चुका है। पांच दिनों में बॉक्स ऑफिस पर हिंदी भाषा में मूवी ने कितनी कमाई की है, चलिए यहां देखते हैं पूरे आंकड़े:
पुष्पा 2 करेगी सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस पर सफाया?
पुष्पा 2 और सिंघम अगेन दोनों ही इस साल की दो बड़ी फिल्में हैं। अजय देवगन की कॉप यूनिवर्स की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर जहां कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' के साथ बीते महीने टक्कर ली, तो वहीं इस महीने दिसंबर में पुष्पा 2 दहाड़ता हुआ आया।
सिंघम अगेन की हालत भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) पहले ही खस्ता कर चुकी है और अब पुष्पा 2 उसका खात्मा कर चुकी है।
Photo Credit- IMDB
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंघम अगेन 39 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 247.75 करोड़ की कमाई की है, जबकि पुष्पा 2 ने महज पांच दिनों के अंदर ही 331.7 करोड़ की कमाई कर ली है। चंद दिनों के अंदर ही पुष्पा 2 सिंघम अगेन से तकरीबन 80 से 90 करोड़ की कमाई से आगे चल रही है।
सिंघम अगेन वर्सेस पुष्पा 2 हिंदी बेल्ट कलेक्शन
पुष्पा 2 | 331.7 करोड़ रुपए |
सिंघम अगेन | 247.75 करोड़ रुपए |
पुष्पा 2 सोमवार कलेक्शन | 46 करोड़ रुपए |
सिंघम अगेन सोमवार कलेक्शन | 10 लाख रुपए |
दर्शकों को भा गए पुष्पा 2 के डायलॉग
मेकर्स ने इस बात ली पूरी कोशिश की है कि वह अल्लू अर्जुन का भरपूर एक्शन दिखाने के साथ-साथ दर्शकों को डायलॉग और कॉमेडी का भी भरपूर तड़का दें। वर्किंग डेज पर भी ऑफिस के बाद लोग थिएटर का रुख कर रहे हैं और ये मूवी देखने जा रहे हैं।
Photo Credit- IMDB
पुष्पा 2 की कहानी की बात करें तो इसमें अब भंवर सिंह शेखावत और पुष्पाराज के बीच 'लाल चन्दन' की तस्करी करने तक का मामला सीमित नहीं था, बल्कि अपने बेधड़क अंदाज की वजह से पुष्पा ने कई और नए दुश्मन खड़े कर लिए हैं, जिनमें से कुछ को आप पार्ट 2 में देख चुके हैं और कुछ से आप 'पुष्पा: द रैम्पेज' में मिलेंगे'।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।