Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना बताए Prabhas की फिल्म से आउट की गई थीं Rakul Preet Singh, इस हीरोइन ने रातोंरात काटा था पत्ता

    Rakul Preet Singh हिंदी के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्टिव हैं। उन्होंने अपना करियर भी साउथ फिल्मों से ही शुरू किया था। एक बार वह प्रभास (Prabhas) के साथ मूवी कर रही थीं। मगर उन्हें बिना बताए ही फिल्म से आउट कर दिया गया था जिसका पता उन्हें दिल्ली आने के बाद चला था। एक्ट्रेस ने इस बारे में बात की है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 13 Oct 2024 06:55 PM (IST)
    Hero Image
    रकुल प्रीत सिंह को प्रभास की फिल्म से किया गया आउट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रकुल प्रीत सिंह तमिल फिल्म गिल्ली से फिल्मों में आई थीं। उस वक्त वह सिर्फ 19 साल की थीं और पढ़ाई के साथ-साथ अपना करियर भी बना रही थीं। उन्होंने शुरुआती दिनों में बहुत संघर्ष देखा, कई बार फिल्मों से ऐन मौके पर रिजेक्ट हो गईं। एक बार तो उन्हें चार दिन शूटिंग के बाद भी निकाल दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रकुल प्रीत सिंह ने एक हालिया इंटरव्यू में पुराने दिनों को याद किया है। यारियां एक्ट्रेस ने बताया कि एक साउथ सुपरस्टार के साथ उन्हें एक फिल्म मिली थी लेकिन बिना बताए ही उन्हें मूवी से निकाल दिया गया। इस बात की जानकारी उन्हें उस वक्त मिली, जब वह दिल्ली में थीं।

    प्रभास की फिल्म से हुई थीं आउट

    फिल्मफेयर के साथ बातचीत में रकुल प्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें प्रभास की फिल्म से बाहर कर दिया गया था। एक्ट्रेस ने कहा-

    मुझे लगता था कि अगर मुझे कोई रोल नहीं मिला तो कोई बात नहीं, मेरे लिए कुछ और है। मैं भ्रष्ट नहीं थी और इससे मदद मिली कि मैं मुंबई में अभिनेता या मॉडल एरिया में नहीं रह रही थी। मैं कांदिवली में रह रही थी। मैं एक्टर या मॉडल सर्किट से अलग थी। मैं लगन से जाती, अपना काम करती और बहुत सारे रिजेक्शन होते। तेलुगु में एक फिल्म थी जिसकी मैंने चार दिनों तक शूटिंग की और मुझे रिप्लेस कर दिया गया। यह प्रभास के साथ था।

    यह भी पढ़ें- ससुर वासु भगनानी के नाम से उड़ा Rakul Preet Singh के चेहरे का रंग, सवाल सुनते ही भागीं बहूरानी

    Rakul Preet Singh

    Rakul Preet Singh- Instagram

    इस एक्ट्रेस ने किया था रिप्लेस

    रकुल प्रीत ने बताया कि उन्हें ऐन मौके पर किस अभिनेत्री ने रिप्लेस किया था। बकौल एक्ट्रेस-

    मैं कॉलेज में नई थी और दूसरे साल में थी। मैं अपनी परीक्षाओं के लिए सेट पर पढ़ाई कर रही थी। फिल्म मिस्टर परफेक्ट थी। इसलिए पहला शेड्यूल खत्म होने के बाद मैं दिल्ली गई और वहां मुझे पता चला कि मेरी जगह काजल अग्रवाल ने ले ली है।

    रकुल प्रीत ने बताया कि शूटिंग के वक्त ही प्रभास और काजल की एक फिल्म आई थी, जो ब्लॉकबस्टर हुई थी। इसी वजह से मेकर्स ने उन्हें फिर से साथ लाने के बारे में सोचा। यह एक बिजनेस डिसीजन था। रकुल ने बताया कि उन्हें रिप्लेस होने के बाद कुछ खास बुरा नहीं लगा था।

    रकुल प्रीत सिंह की आगामी फिल्में

    • इंडियन 3
    • दे दे प्यार दे 2

    रकुल प्रीत को आखिरी बार इंडियन 2 में देखा गया था। वह अजय देवगन के साथ आगामी फिल्म दे दे प्यार दे 2 की भी शूटिंग कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें- 'नेपोटिज्म की वजह से गंवाई फिल्में,' Rakul Preet Singh ने इंडस्ट्री के काले सच का किया खुलासा