Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘वह मेरा बच्चा नहीं पति है…’ Twinkle Khanna ने Akshay Kumar के साथ राजनीतिक विचार न मिलने पर तोड़ी चुप्पी

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 07:06 PM (IST)

    बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता के तौर पर अक्षय कुमार जाने जाते हैं। इन दिनों उनकी फिल्म स्काई फोर्स को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है। एक्टर पर्सनल लाइफ के कारण भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने पति अक्षय के साथ राजनीतिक विचार न मिलने पर चुप्पी तोड़ी है। अभिनेता की पत्नी ने बताया है कि वह इस बारे में क्या सोचती हैं।

    Hero Image
    ट्विंकल खन्ना ने पति के साथ राजनीतिक विचार न मिलने पर चुप्पी तोड़ी (Photo Credit- Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लंबे इंतजार के बाद बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिलती नजर आ रही है। फिल्मी करियर के अलावा, अभिनेता अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी सुर्खियों में रहते हैं। एक्टर की पत्नी ट्विंकल खन्ना एक्टिंग की दुनिया से खुद को जुदा कर चुकी हैं, लेकिन बतौर राइटर वह लोगों से जुड़ी रहती हैं। अब उन्होंने अपने पति के साथ राजनीतिक विचारधारा में अंतर होने पर खुलकर बात की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्सर अक्षय कुमार और उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के पॉलिटिकल विचारों के अंतर पर सवाल खड़े किए जाते हैं। इवेंट से लेकर इंटरव्यू के दौरान उनसे इससे संबंधित कोई सवाल जरूर किया जाता है। आखिरकार अब अक्की की पत्नी ने इस पर अपना नजरिया स्पष्टता के साथ लेख के जरिए रखा है।

    ट्विंकल खन्ना ने अक्षय के बारे में की खुलकर बात

    टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए एक स्पेशल कॉलम में ट्विंकल ने कई मुद्दों पर अपनी बात शानदार ढंग से रखी है। उन्होंने लिखा, 'किसी भी इंटरव्यू में बैठते ही पूछा जाता है कि आप स्टार वाइफ है तो आपको कैसा लगता है। सबसे पहले मन में यह ख्याल आता है कि रिपोर्ट की उंगली पर हमला कर दूं। फिर मैं शांति से जवाब देती हूं, मुझे बिल्कुल नहीं लगता है कि स्टार वाइफ जैसी कोई चीज होती है।'

    ये भी पढ़ें- मुंह पकड़ते रह गए Akshay Kumar लेकिन नहीं मानीं सास, भरी महफिल में डिंपल ने खोल दिया था बेटी-दामाद का ये राज

    Photo Credit- Jagran

    अक्षय और ट्विंकल के राजनीतिक विचारों में है अंतर

    ट्विंकल खन्ना ने अपने कॉलम में राजनीतिक विचारों के अंतर पर लिखा, '20 साल से इस तरह के सवालों से चिढ़ पैदा होने के बाद अब मैंने रिएक्ट करना सीख लिया है। मुझसे अक्सर मेरी और अक्षय की राजनीतिक सोच के बारे में सवाल किया जाता है। ये बिल्कुल ऐसा लगता है कि लोग सोचते हैं कि वो मेरे पति नहीं बच्चे हैं, जो मेरी हर बात सुनेंगे। मैं बोलूंगी, बेटा जी रोड की लेफ्ट साइड में चलो तो मैं आपको प्यार से एक फ्रूटी दूंगी।'

    Photo Credit- Instagram

    अक्षय कुमार भी अपनी पत्नी के बारे में अक्सर बात करते रहते हैं। हाल ही में गैलाटा इंडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था कि मैं और मेरी पत्नी काफी अलग हैं। मैं दक्षिणपंथी विचारधारा रखता हूं। वहीं, वह वामपंथी सोचती हैं। बता दें कि विचारों के अंतर को कपल ने खुशी-खुशी स्वीकार किया है। दोनों की जोड़ी को बॉलीवुड के बेस्ट कपल की लिस्ट में शामिल किया जाता है। 

    ये भी पढ़ें- 'पत्नी पर दोष मढ़ने में...', Saif हमले को लेकर Kareena Kapoor पर उठे सवाल तो आगबबूला हुईं Twinkle Khanna