Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंह पकड़ते रह गए Akshay Kumar लेकिन नहीं मानीं सास, भरी महफिल में डिंपल ने खोल दिया था बेटी-दामाद का ये राज

    अक्षय कुमार की सास डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ने एक बार अपने दामाद और बेटी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) को लेकर एक मजेदार किस्सा सुनाया था जिसे सुनने के बाद कपल शर्मिंदा हो गया था। स्काई फोर्स (Sky Force) एक्टर अपनी सास का मुंह बंद करने की कोशिश करते रहे लेकिन वह नहीं मानीं। जानिए अक्षय-ट्विंकल का वह मजेदार किस्सा।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 27 Jan 2025 11:55 AM (IST)
    Hero Image
    जब सास ने खोला अक्षय-ट्विंकल का मजेदार किस्सा। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बी-टाउन के पावर कपल हैं, जो अपनी लव केमिस्ट्री से ज्यादा एक-दूसरे की टांग खींचने के लिए सुर्खियां बटोरते हैं। कभी ट्विंकल अपने फनी वीडियोज से फैंस का ध्यान खींचती हैं तो कभी अक्षय कुमार। मगर यह सब डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के एक खुलासे के आगे फीका है। एक बार डिंपल ने अक्षय और ट्विंकल का शादी के बाद फनी इंसिडेंट शेयर किया था जिसे जानकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार इन दिनों अपनी हालिया फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच अक्षय और ट्विंकल का एक पुराना वीडियो हमें मिला जिसमें सास उनकी शादी का एक बड़ा राज खोलते हुए नजर आईं। 

    लॉन्च इवेंट में डिंपल ने खोला था राज

    बात साल 2015 की है जब ट्विंकल खन्ना की पहली किताब मिसेज फनीबोंस के लॉन्च इवेंट में डिंपल कपाड़िया भी शामिल हुई थीं। डिंपल ने इवेंट में बुक का अनावरण किया था। इस दौरान उन्होंने ट्विंकल और अक्षय का एक मजेदार किस्सा शेयर किया था जिसे अपने आंखों से देख वह खुद पहली दफा हैरान रह गई थीं। ये किस्सा अक्षय और ट्विंकल की शादी के ठीक बाद खिचड़ा रस्म के दौरान का था। 

    यह भी पढ़ें- 'पत्नी पर दोष मढ़ने में...', Saif हमले को लेकर Kareena Kapoor पर उठे सवाल तो आगबबूला हुईं Twinkle Khanna

    Akshay Kumar Twinkle Khanna

    अक्षय हो गए थे शर्मिंदा

    डिंपल कपाड़िया ने रिवील किया था कि उन्हें पहली बार उस वक्त पता चला कि उनकी बेटी बहुत मजाकिया हैं, जब वह शादी के बाद पहली बार ट्विंकल खन्ना और दामाद अक्षय कुमार के घर पर गई थीं। दोनों की नई-नई शादी हुई थी तो खिचड़ा सेरेमनी के लिए वह वहां गई थीं। खिचड़ा रस्म के बाद अक्षय कुमार ने हाउसहेल्पर से एक काला नमक वाला सोडा मांगा। इवेंट में डिंपल कुछ बोल पातीं कि तभी अक्षय ने उनका मुंह बंद कर दिया और आगे कुछ कहने से मना किया।

    Dimple Kapadia

    Dimple Kapadia - Instagram

    नई नवेली दुल्हन ने दिया था ऐसा रिएक्शन

    अक्षय कुमार के लाख समझाने के बावजूद डिंपल कपाड़िया नहीं रुकीं और उन्होंने आखिरकार वो राज खोल ही दिया। उन्होंने आगे कहा, "नहीं नहीं मुझे शेयर करना होगा, आपने मुझे कभी ऐसे नहीं देखा होगा, तो क्या हुआ? तो मेरी शानदार बेटी ने क्या किया? वह वहां बैठी थी, नई-नई दुल्हन और कहती है, 'ओह जब पेट बिगड़ा जाए, हवा इधर, हवा उधर से, काहे घबराए?' क्या आप भरोसा कर सकते हैं? मैं वहां बैठी थी।" इतने में ट्विंकल आईं और उन्होंने अपनी मां से माइक छीन लिया और कहा कि आखिर वह उनकी मां हैं।

    यह भी पढ़ें- Akshay Kumar ने दुनिया के सामने दिखाया Twinkle Khanna का असली चेहरा, वीडियो शेयर कर कहा- 'तुम पूरा गेम हो'