फैमिली वेकेशन के लिए पिंक सिटी पधारे Akshay Kumar, झालाना सफारी का देखा नजारा, ये रहीं फोटोज
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kuamr) काम पर वापसी करने से पहले परिवार के साथ समय गुजार रहे हैं। इन दिनों उन्हें जयपुर में वेकेशन का आनंद उठाते हुए देखा जा रहा है। झालाना सफारी पार्क से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें एक्टर को अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और बच्चों के साथ देखा जा सकता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने नए साल की शुरुआत में परिवार के साथ समय गुजारने का फैसला लिया। फिल्मी करियर के लिहाज से अभिनेता के लिए यह साल काफी खास होने वाला है। 2025 में अभिनेता की कई मच अवेटेड फिल्में रिलीज होंगी। हालांकि, सिनेमाघरों में फिल्मों के रिलीज होने से पहले वह इन दिनों पत्नी टविंकल खन्ना और बच्चों के साथ राजस्थान में वेकेशन का आनंद उठा रहे हैं।
फिल्म इंडस्ट्री में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर एक्टर को हाल ही में ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और अपने बच्चों आरव और नितारा के साथ झालाना लेपर्ड सफारी पार्क में देखा गया। इस दौरान की उनकी फोटोज भी सामने आ गई है। अक्षय जीप में पीछे की ओर बैठे थे। वहीं, उनकी पत्नी ट्विंकल और बच्चे आगे बैठे हुए थे।
Photo Credit- Pallav Paliwal
अक्षय कुमार , ट्विंकल खन्ना और उनके बच्चों आरव और नितारा का जयपुर के झालाना लेपर्ड सफारी में देखा गया। इस दौरान खिलाड़ी कुमार की फैमिली ने वहां का पूरा आनंद उठाया। फोटोज में अक्षय को काले रंग की टी-शर्ट, नीली जींस और प्रिंटेड जैकेट पहने हुए नजर आए। एक्टर ने अपनी लुक को ब्लैक कैप के साथ कंप्लीट किया।
ये भी पढ़ें- Akshay Kumar ने दुनिया के सामने दिखाया Twinkle Khanna का असली चेहरा, वीडियो शेयर कर कहा- 'तुम पूरा गेम हो'
Photo Credit- Pallav Paliwal
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि झालाना सफारी का आनंद लेते हुए अक्षय कुमार की खुशी का ठिकाना नहीं है। काम पर लौटने से पहले उन्होंने परिवार के साथ समय बिताना जरूरी महसूस हुआ और यही कारण है कि वह साल की शुरुआत में ही पूरी फैमिली के साथ घूमने निकल गए। पिंक सिटी जयपुर से अक्षय की कई अन्य तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं।
Photo Credit- Pallav Paliwal
अक्षय कुमार के बेटे और उनकी बेटी भी सफारी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। इंटरनेट पर उनकी इस दौरान की वीडियो भी वायरल हो रही है। जिसमें देखने को मिल रहा है कि फैंस ने उन्हें घेर लिया है।
साल 2025 में आएगी अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटे फिल्में
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर राज करने की तैयारी कर चुके हैं। जी हां, इस साल उनकी कई मच अवेटेड फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। साल के पहले महीने यानी जनवरी में एक्टर की स्काई फोर्स 25 जनवरी को रिलीज होगी। इसके अलावा, वह इस साल शंकरा में अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगे। खास बात है कि इस साल उनकी कुछ सफल फिल्मों के सीक्वल भी आएंगे। इसमें जॉली एलएलबी 3 और हाउसफुल 5 का नाम शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।