Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चप्पल निकालकर मारूंगी...', ये सुपरहिट फिल्म ठुकराने से Tabu पर भड़की थीं आंटी

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 05:36 PM (IST)

    बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में तब्बू (Tabu) का नाम शामिल है। अभिनेत्री फिल्मों के किरदार का चयन सोच-समझकर करती हैं। हिंदी सिनेमा में वह एक से बढ़कर एक मूवीज में काम कर चुकी हैं। एक बार उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म में काम करने का मौका भी ठुकरा दिया था। आइए जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या थी।

    Hero Image
    तब्बू ने ठुकराई थी अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों की लिस्ट में तब्बू का नाम शामिल किया जाता है। हिंदी सिनेमा के ज्यादातर मशहूर सितारों के साथ वह काम कर चुकी हैं। हॉलीवुड में भी उन्होंने ड्यून-प्रोफेसी सीरीज में काबिले तारीफ काम किया है। फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों में उनकी मूवीज से जुड़े किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं। अब अपडेट सामने आया है कि एक्ट्रेस ने एक फिल्म को ठुकरा दिया था, जो बाद में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म निर्माता रवि चोपड़ा की पत्नी रेणु चोपड़ा ने खुलासा किया है कि एक फिल्म में अमिताभ बच्चन की पत्नी का रोल तब्बू (Tabu) को ऑफर किया गया था। हालांकि, उन्होंने स्क्रिप्ट पसंद आने के बाद भी एक वजह के चलते इस रोल को ठुकरा दिया था।

    पहली बार इस फिल्म में साथ नजर आए थे तब्बू-अमिताभ

    तब्बू और अमिताभ बच्चन ने पहली बार साल 2007 की फिल्म 'चीनी कम' में साथ काम किया था, लेकिन वे इससे पहले ही 2003 में 'बागबान' फिल्म में साथ नजर आ सकते थे। अगर एक्ट्रेस फिल्म में ऑफर हुई भूमिका को स्वीकार कर लेतीं। उस समय तब्बू की उम्र महज 36 साल की थी, जबकि अमिताभ 65 साल के थे।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Dune Prophecy स्टार Mark Strong ने खुद को बताया Tabu का फैन, तारीफ में बोल दी इतनी बड़ी बात

    रेणु चोपड़ा ने बताई तब्बू के फिल्म ठुकराने की वजह

    रेणु चोपड़ा ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया है कि तब्बू को बागबान फिल्म में अमिताभ की पत्नी का रोल ऑफर हुआ था, जिसे बाद में हेमा मालिनी ने निभाया था। रेणु का कहना है कि बागबान की स्क्रिप्ट सुनने के बाद तब्बू भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, 'हमें लगा था कि वह आसानी से इसमें काम करने के लिए तैयार हो जाएंगी। मैंने किसी से यह भी सुना था कि तब्बू जब स्क्रिप्ट सुनकर रोती है, तो वह फिल्म के लिए मना कर देती हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया।'

    Photo Credit- IMDB

    रेणु ने तब्बू से पूछा कि आखिर वह इसमें काम क्यों नहीं करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे कहानी काफी ज्यादा पसंद आई है, लेकिन मैं चार बच्चों की मां का किरदार बिल्कुल भी नहीं निभाना चाहती। मेरा पूरा करियर अभी बाकी है, इसलिए रवि जी, आप मुझे इस बार माफ कर दीजिए।'

    आंटी ने फिल्म देखकर लगाई थीं एक्ट्रेस को डांट

    जब फिल्म रिलीज हुई, तो तब्बू अपने परिवार के साथ मूवी देखने गईं। एक्ट्रेस ने अपनी आंटी को बताया कि उन्हें यह फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया था। इतना सुनने के बाद उनकी आंटी ने गुस्से में आकर कहा था कि 'ये चप्पल निकालकर तुम्हारे सिर पर मारूंगी! तुमने यह फिल्म क्यों ठुकरा दी।'

    ये भी पढ़ें- Bhoot Bangla का हिस्सा बनने पर Tabu ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैंने इतने सालों से अक्षय या प्रियदर्शन के साथ...'