Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gadar 2: कौन हैं सिमरत कौर, जिनके बोल्ड वीडियो से मचे बवाल पर अमीषा पटेल ने किया डिफेंड? फिल्म में है यह रोल

    Who Is Simrat Kaur In Gadar 2 गदर 2 के सिनेमाघरों में रिलीज होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। हालांकि उत्कर्ष शर्मा के अपोजिट गदर 2 में सिमरत कौर नजर आएंगी जिनकी फिल्म की कास्टिंग पर काफी बवाल मच रहा है।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Thu, 13 Jul 2023 06:15 PM (IST)
    Hero Image
    Gadar 2 Who is Simrat Kaur Actress Starring With Ameesha Patel Sunny Deol and Utkarsh Sharma in Anil Sharma Directorial/Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Who Is Simrat Kaur In Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 की जब से घोषणा हुई है, तब से ही फैंस इस फिल्म के सिनेमाघरों में आने का इंतजार कर रहे हैं। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी 'गदर 2' में 22 साल के बाद अमीषा-सनी की जोड़ी फैंस को फिल्मी पर्दे पर देखने को मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म के टीजर के बाद पहला गाना 'उड़ जा काले कावा' को भी फैंस का भरपूर प्यार मिला। सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा भी फिल्म में अब बड़े हो चुके हैं। फिल्म में उनके अपोजिट सिमरत कौर नजर आएंगी, जो उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं।

    'गदर 2' जैसी देशभक्ति को नई परिभाषा देने वाली फिल्म में 'सिमरत कौर' की कास्टिंग पर फैंस अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

    कौन हैं सिमरत कौर जिनके 'गदर 2' में होने से फैंस हैं नाराज

    पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वालीं सिमरत कौर जल्द ही पर्दे पर सनी देओल और अमीषा पटेल की बहू की भूमिका निभाती दिखेंगी। हालांकि, फिल्म में उनको लेने से फैंस काफी नाराज हैं और ट्विटर पर उनकी पुरानी वीडियोज के साथ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

    आपको बता दें कि सिमरत कौर ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म 'प्रेमथो मी कार्तिक' से की थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई, लेकिन उनकी एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आई।

    सिमरत कौर में अपने पूरे करियर में केवल पांच फिल्मों में काम किया। उन्होंने 'सोनी', 'परिचय', 'डर्टी हरी' और 'बाई जी कुट्टंगे' जैसी कई फिल्में की।

    सिमरत कौर की पुरानी वीडियो पर मच रहा है खूब बवाल

    सिमरत कौर जहां अपनी आगामी फिल्म 'गदर 2' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, तो वहीं उनकी पुरानी वीडियो देखकर फैंस का खून खौल उठा है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर 'गदर 2' में उनकी कास्टिंग पर आपत्ति जता रहे हैं और उसकी वजह है एक्ट्रेस का बी ग्रेड की फिल्मों में काम करना।

    सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके कई ऐसे वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें काफी बोल्ड सीन्स हैं। लोग सनी देओल और अमीषा पटेल को उनकी वीडियो की पोस्ट में टैग करते हुए ये सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर सिमरत को 'गदर 2' में क्यों कास्ट किया गया है। इस तरह की प्योर फिल्म में ऐसी एक्ट्रेस को क्यों कास्ट किया गया है।

    अमीषा पटेल ने किया सिमरत कौर को डिफेंड

    अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर सिमरत कौर को उनकी पुरानी वीडियो के लिए मिल रहे हेट रेट पर उनका बचाव किया और लोगों से ये दरख्वास्त की कि वह सिर्फ उन्हें 'गदर 2' के लिए प्यार दें। उन्होंने लिखा, 'मेरे प्यारे फैंस, ये फैलाना (वीडियो) बंद कीजिये।

    आप सबसे ये दरख्वास्त है कि आप लोग थिएटर में जाकर 11 अगस्त को गदर 2 देखिये। हर ट्वीट का जवाब अमीषा पटेल ने फैंस को दिया। अंत में एक ट्वीट करते हुए अमीषा पटेल ने लिखा, "आज का पूरा दिन सिमरत कौर पर चल रही नेगिटिविटी को डिफेंड करने में निकल गया, जोकि गदर में उत्कर्ष शर्मा के अपोजिट नजर आने वाली हैं। एक लड़की होने के नाते मैं आपको ये कहना चाहती हूं कि सकारात्मकता फैलाएं और किसी लड़की को शेम न करें। नए टैलेंट को बढ़ावा दें"।

    गदर 2-ओह माय गॉड 2 के बीच होगी टक्कर

    आपको बता दें कि 11 अगस्त 2023 को गदर 2 के साथ अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड-2' बड़े पर्दे पर टकराएगी। फिल्म में अमीषा पटेल, सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।