Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 29 March: RRR को लेकर प्रियंका की ट्रोलिंग, सामंथा के आइटम सॉन्ग पर फैमिली का एतराज

    बुधवार की शाम बॉलीवुड की कुछ खास खबरों के साथ हुई। जहां एक ओर प्रियंका चोपड़ा आरआरआर को तमिल फिल्म बताने पर ट्रोल हो रही हैं। वहीं सामंथा रुथ प्रभु ने अपने तलाक और आइटम सॉन्ग को लेकर कई बाते कही हैं। तो चलिए टॉप खबरों पर नजर डालते हैं।

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Wed, 29 Mar 2023 06:28 PM (IST)
    Hero Image
    Entertainment Top News March 29: Priyanka trolled for calling RRR a Tamil film, family bans Samantha's item song, via instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 29 March: बुधवार को दिनभर एंटरटेनमेंट की कुछ खास खबरें सुर्खियों में छाई रहीं। जहां प्रियंका आरआरआर को तमिल फिल्म बताने पर ट्रोल हो रही हैं। वहीं सामंथा ने भी अपनी पर्सनल लाइफ और तलाक पर बड़े खुलासे किए। तो चलिए आज दिनभर की बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गलती की वजह से प्रियंका चोपड़ा हो रहीं ट्रोल

    कुछ दिनों पहले ही ऑस्कर अवॉर्ड्स में फिल्म के गाने 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल गाने के कैटेगरी में पुरस्कार मिला। इस फिल्म की जब लॉस एंजेलिस में स्क्रीनिंग हुई थी, तो प्रियंका भी उसका हिस्सा बनी थीं। प्रियंका ने निर्देशक एस एस राजामौली के साथ तस्वीर शेयर करते हुए फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को बधाई भी दी थी।

    अब हाल ही में एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में प्रियंका डैक्स शेपर्ड की गलती ठीक करवाने के चक्कर में खुद ही ऐसी मिस्टेक कर बैठीं, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    सामंथा ने तलाक पर कही ये बात

    साउथ के साथ बॉलीवुड में भी अपनी क्यूटनेस और एक्टिंग से फैंस के दिलों में राज करने वाली सामंथा इन दिनों फिल्म शकुंतलम के प्रमोशन में बिजी हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में इसे लेकर एक इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने कई राज खोले। एक्ट्रेस ने फिल्म पुष्पा के लिए आइटम सॉन्ग करने से मना करने का कारण भी बताया। उन्होंने कहा, ''जब मुझे ‘ओ अंटवा’ ऑफर हुई थी, उस वक्त मेरा तलाक होने वाला था। ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद लोगों ने मुझसे कहा कि आइटम सॉन्ग मत करो। यहां तक कि जो मेरे सबसे करीबी दोस्त थे, जो हमेशा मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते थे। उन्होंने भी मुझे बैकआउट करने को कहा।'' यहां पढ़ें पूरी खबर...

    टाइगर वर्सेज पठान की तैयारियां जोरों पर

    टाइगर फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म टाइगर 3 में पठान का क्रॉसओवर होगा। इस बीच समाचार एजेंसी आइएएनएस ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि यशराज फिल्म्स में टाइगर वर्सेज पठान की तैयारियां जोरों पर हैं और इसकी शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू हो सकती है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    बेटे नमाशी के साथ मिथुन चक्रवर्ती ने लगाए ठुमके

    हिंदी सिनेमा के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने जा रहे हैं। उन्हें अभिनय की दुनिया में लॉन्च करने का बीड़ा राजकुमार संतोषी ने उठाया है, जिनके निर्देशन में बनी बैड ब्वॉय से नमाशी डेब्यू कर रहे हैं। बैड ब्वॉय के नये गाने जनाबे आली में नमाशी को अपने डैड मिथुन का साथ मिला है, जिन्होंने अपने सिग्नेचर स्टेप्स के साथ गाने में स्पेशल एपीयरेंस दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    माधुरी और ऐश्वर्या के अपमान पर भड़कीं जया बच्चन

    नेटफ्लिक्स का फेमस शो द बिग बैंग थ्योरी विवादों में घिरता जा रहा है। शो में माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय बच्चन पर कमेंट करना ओटीटी प्लेटफॉर्म को महंगा पड़ रहा है। शो में माधुरी को प्रोस्टिट्यूट कहा गया गया। इस टिप्पणी पर राइटर और पॉलिटिकल एनालिस्ट मिथुन विजय कुमार ने OTT प्लेटफॉर्म को लीगल नोटिस भेजा है। अब इस भद्दे कमेंट पर जया बच्चन भी आग बबूला हो गई हैं। उन्होंने कमेंट करने वाले एक्टर कुणाल नय्यर को लताड़ लगाई है। यहां पढ़ें पूरी खबर...