Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samantha Ruth Prabhu: पुष्पा में आइटम डांस के लिए सामंथा का परिवार नहीं था राजी, दी थी घर में बैठने की सलाह

    सामंथा रुथ प्रभु ने उनके पॉपुलर आइटम सॉन्ग उ ऊंटवा करने से पहले मना कर दिया था। बाद में एक्ट्रेस ने इस सॉन्ग में आइटम डांस किया। अब एक्ट्रेस ने इसे लेकर खुलासा किया है। साथ ही उन्होंने अपने डिवोर्स पर भी बात की।

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Wed, 29 Mar 2023 05:29 PM (IST)
    Hero Image
    Samantha Ruth Prabhu: Samantha's family was not ready for item dance in Pushpa, advised to sit at home, via instagrm

    नई दिल्ली, जेएनएन। Samantha Ruth Prabhu: साउथ के साथ बॉलीवुड में भी अपनी क्यूटनेस और एक्टिंग से फैंस के दिलों में राज करने वाली सामंथा इन दिनों फिल्म शकुंतलम के प्रमोशन में बिजी हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में इसे लेकर एक इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने कई राज खोले। एक्ट्रेस ने फिल्म पुष्पा के लिए आइटम सॉन्ग करने से मना करने का कारण भी बताया। साथ ही उन्होंने अपने तलाक पर भी कई बातें शेयर कीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'करीबियों ने आइटम सॉन्ग करने से किया था मना' - सामंथा

    सामंथा ने मिस मालिनी को दिए इंटरव्यू में बताया, 'जब मुझे ‘ओ अंटवा’ ऑफर हुई थी, उस वक्त मेरा तलाक होने वाला था। ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद लोगों ने मुझसे कहा कि आइटम सॉन्ग मत करो। यहां तक कि जो मेरे सबसे करीबी दोस्त थे, जो हमेशा मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते थे। उन्होंने भी मुझे बैकआउट करने को कहा।'

    'मैंने कुछ भी गलत नहीं किया' - सामंथा

    सामंथा ने आगे कहा, 'मैंने सोचा कि क्या मैंने कोई अपराध किया है? मैं क्यों छिपकर रहूं। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया था। मैं इस बात का इंतजार नहीं कर सकती थी कि लोग मुझसे नफरत करें, मेरी ट्रोलिंग करें और मैं थक हार कर घर में बैठ जाऊं। मैं छिपने वाली नहीं थी, क्योंकि मैंने कोई अपराध नहीं किया था।

    'शादी को 100% दिया' - सामंथा

    सामंथा ने अपनी शादी पर बात करते हुए आगे कहा, 'मैंने शादी को अपना 100% दिया। अब वो नहीं चली इसमें मेरा कोई कसूर नहीं है। मैं अपने आप को दोष नहीं दे सकती थी और न ही गिल्ट महसूस कर सकती थी।'

    सामंथा ने क्यों आइटम सॉन्ग करने के लिए भरी हामी

    सामंथा ने इस गाने के लिए हामी भरने का कारण बताते हुए कहा, 'मुझे गाने के बोल बहुत पसंद आए थे। मैंने कभी आइटम सॉन्ग नहीं किया था। मुझे अलग-अलग किरदार निभाना पसंद है। इसे मैंने एक आइटम सॉन्ग की तरह नहीं देखा, मेरे लिए ये बस एक दूसरा कैरेक्टर था।'

    अल्लू अर्जुन ने की सामंथा की मदद

    सामंथा के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने गाने की शूटिंग के वक्त उनकी काफी मदद की थी। अल्लू नहीं चाहते थे कि इस गाने को प्रॉपर स्टीरियोटाइप आइटम सॉन्ग की तरह देखा जाए।'