Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tiger VS Pathaan: बड़े पर्दे पर एक साथ लौटेंगे टाइगर और पठान? यशराज के स्पाइ यूनिवर्स में नयी फिल्म की चर्चा

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Wed, 29 Mar 2023 01:17 PM (IST)

    Tiger VS Pathaan पठान भारतीय सिनेमा की सबसे सफल हिंदी फिल्म बन चुकी है। किसी एक भाषा में सबसे बड़ा कलेक्शन करने का रिकॉर्ड अब शाह रुख खान की फिल्म के नाम है। सलमान खान की टाइगर 3 स्पाइ यूनिवर्स की अगली रिलीज है।

    Hero Image
    Tiger Vs Pathaan Yashraj Films Spy Universe Film. Photo- Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान अभिनीत पठान के साथ यशराज फिल्म्स ने अपने स्पाइ यूनिवर्स की घोषणा की, जिसके तहत आने वाले समय में बैनर के विभिन्न स्पाइ किरदारों को मिलाकर फिल्में बनायी जाएंगी और उनके क्रॉसओवर भी होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी क्रम में पठान और टाइगर को मिलाकर टाइगर वर्सेज पठान फिल्म की तैयारी चल रही है, जिसकी घोषणा जल्द की जा सकती है। 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई पठान में टाइगर यानी सलमान खान के कैमियो को खूब पसंद किया गया था और इस दृश्य के बारे में खूब लिखा गया था।

    पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने शाह रुख के साथ मुख्य किरदार निभाये।

    टाइगर वर्सेज पठान की तैयारियां जोरों पर

    चर्चा यह भी है कि टाइगर फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म टाइगर 3 में पठान का क्रॉसओवर होगा। इस बीच समाचार एजेंसी आइएएनएस ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि यशराज फिल्म्स में टाइगर वर्सेज पठान की तैयारियां जोरों पर हैं और इसकी शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू हो सकती है। 

    यशराज के स्पाइ यूनिवर्स में यह नया एडिशन होगा और फिल्म में पठान और टाइगर के बीच मुकाबला दिखाया जाएगा। सूत्र के हवाले से बताया गया है कि प्रोडक्शन हाउस इस प्रोजेक्ट के बारे में अभी बात नहीं कर रहा, क्योंकि इसकी घोषणा बड़े स्तर पर की जाएगी, लेकिन इतना तय है कि टाइगर वर्सेज पठान पर काफी काम पहले ही शुरू हो चुका है। शाह रुख और सलमान की एक साथ सबसे यादगार फिल्म करण अर्जुन है, जिसका निर्देशन राकेश रोशन ने किया था।

    पठान के साथ स्पाइ यूनिवर्स की घोषणा

    यशराज ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की यह सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल होगी। इतने बड़े स्तर की फिल्म काफी वक्त से नहीं बनी है। यशराज फिल्म्स के स्पाइ यूनिवर्स में फिलहाल बॉलीवुड की सबसे कामयाब फिल्में शामिल हैं। 540 करोड़ से अधिक नेट कलेक्शन करके पठान भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन चुकी है। वहीं, वर्ल्डवाइड यह फिल्म 1000 करोड़ से अधिक जमा कर चुकी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

    इससे पहले ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर, सलमान खान की एक था टाइगर और टाइगर जिंदा हैं भी यूनिवर्स की फिल्में हैं। ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। अब टाइगर 3 भी इसमें जुड़ जाएगी।

    टाइगर फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2012 में आयी एक था टाइगर के साथ हुई थी, जिसे कबीर खान ने डायरेक्ट किया था। इसकी अगली फिल्म टाइगर जिंदा है 2017 में रिलीज हुई थी। 2019 में वॉर आयी थी। टाइगर 3 इस साल दिवाली पर रिलीज होने वाली है। इसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। फिल्म में टाइगर के साथ जोया यानी कटरीना कैफ की वापसी हो रही है।