Tiger VS Pathaan: बड़े पर्दे पर एक साथ लौटेंगे टाइगर और पठान? यशराज के स्पाइ यूनिवर्स में नयी फिल्म की चर्चा

Tiger VS Pathaan पठान भारतीय सिनेमा की सबसे सफल हिंदी फिल्म बन चुकी है। किसी एक भाषा में सबसे बड़ा कलेक्शन करने का रिकॉर्ड अब शाह रुख खान की फिल्म के नाम है। सलमान खान की टाइगर 3 स्पाइ यूनिवर्स की अगली रिलीज है।