Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 31st August: 'सालार' की बिकी इतनी टिकट, 'जवान' में शाह रुख खान के 9 लुक, टॉप 5 न्यूज

    Entertainment Top News 31st August एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में सुबह से ही हलचल देखने को मिल रही है। प्रभास की आगामी फिल्म सालार की एडवांस बुकिंग यूएस में काफी अच्छी चल रही। इसके अलावा शाह रुख खान की आगामी फिल्म जवान का ट्रेलर सामने आ चुका है जिसमें किंग खान 9 अलग-अलग लुक्स में नजर आ रहे हैं। मनोरंजन जगत में और क्या कुछ खास रहा पढ़ें टॉप 5 ट्रेंडिंग न्यूज।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Thu, 31 Aug 2023 06:19 PM (IST)
    Hero Image
    Entertainment Top News 31st August /Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 31st August: मनोरंजन जगत में सुबह से ही कोई न कोई हलचल मची रहती है। प्रभास की फिल्म 'सालार पार्ट 1: सीजफायर' 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की यूएस में धड़ाधड़ टिकट बिक रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा रुबीना दिलैक पिछले काफी समय से प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके एक करीबी ने एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की खबर को कन्फर्म किया है। एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में सुबह से और क्या कुछ खास रहा है, चलिए बिना देरी किये यहां पर देखते हैं टॉप 5 ट्रेंडिंग न्यूज।

    सालार की धड़ाधड़ बिक रही हैं टिकट

    प्रभास की आदिपुरुष और राधेश्याम जैसी पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। ऐसे में अब सालार आ रही है, जो एक्टर के लिए लकी साबित हो सकती है, क्योंकि एडवांस बुकिंग में फिल्म ने तगड़ा कलेक्शन किया है। सालार को रिलीज होने में अभी वक्त है, लेकिन मेकर्स ने विदेश में एडवांस बुकिंग के लिए काउंटर खोल दिए है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलैक हैं प्रेग्नेंट

    रुबीना दिलैक इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और वह अगले साल बच्चे को जन्म देगी। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि खुद रुबीना दिलैक से जुड़े एक शख्स ने मीडिया से बातचीत में उनकी प्रेग्नेंसी को कंफर्म किया है। रुबीना की प्रेग्नेंसी की खबरें सच्ची हैं। अभिनव शुक्ला जल्द ही फर्स्ट बेबी का वेलकम करेंगे। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    लव आल मूवी रिव्यू

    लव-आल फिल्म की कहानी के केंद्र में बैडमिंटन का खेल ही है, जिसके आसपास एक कहानी को रचा गया है। इस फिल्म की कहानी दूसरी खेल पर बनी फिल्मों से अलग इसलिए लगती है, क्योंकि ग्लैमराइज करने के लिए फिल्म में कोई शोरशराबे वाला बैकग्राउंड स्कोर नहीं है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    शाह रुख खान के जवान में कितने अवतार

    'जवान' में पहली बार किंग खान के साथ साउथ सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा की केमिस्ट्री फैंस को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। हालांकि, इस ट्रेलर में जिस चीज पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो हैं शाह रुख खान के डिफरेंट लुक्स। एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में किंग खान 1 नहीं, बल्कि 9 अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    मर्दानी-3 पर रानी का खुलासा

    रानी ने खुलासा किया है कि वह मर्दानी 3 की कहानी पर विचार कर रही है। रानी ने कहा कि मैं यह देखने के लिए एक्साइटेड हूं कि मर्दानी 3 कैसी बनती है। मैं अपनी उंगलियां क्रॉस कर रही हूं क्योंकि मुझे शिवानी का किरदार निभाना अच्छा लगेगा। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...