Salaar Advance Booking: सारी फ्लॉप फिल्मों का हिसाब एक बार में चुकता करेंगे प्रभास, US में सालार की तगड़ी कमाई
Prabhas Starrer Salaar Advance Booking बाहुबली स्टार प्रभास की नई फिल्म सालार चर्चा में बनी हुई है। इन दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज सुर्खियां बटोर रहा है। इस बीच ओवरसीज सालार की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है जहां फिल्म छप्परफाड़ कलेक्शन करती जा रही है। चंद दिनों में सालार ने इतना बिजनेस कर लिया है कि जवान को भी मात दे दिया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Salaar Advance Booking: प्रभास फिल्म सालार के साथ जल्द थिएटर्स में वापसी करने वाले हैं। सालार में एक्टर जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे। फिल्म का क्रेज अभी से लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है, जबकि फिल्म का ट्रेलर भी अभी जारी नहीं किया गया है।
प्रभास की आदिपुरुष और राधेश्याम जैसी पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। ऐसे में अब सालार आ रही है, जो एक्टर के लिए लकी साबित हो सकती है, क्योंकि एडवांस बुकिंग में फिल्म ने तगड़ा कलेक्शन किया है। सालार को रिलीज होने में अभी एक महीने का वक्त है, लेकिन मेकर्स ने विदेश में एडवांस बुकिंग के लिए काउंटर्स खोल दिए है। इसके साथ ही फिल्म ने चंद दिनों में शानदार कलेक्शन भी कर लिया है।
सालार ने किया इतने करोड़ का बिजनेस
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अमेरिका में सालार के एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट शेयर की है। रिपोर्ट के अनुसार, सालार ने 500,000 डॉलर की टिकट रिलीज के पहले ही बेच ली है, जिसकी भारतीय करेंसी में कीमत 4.14 करोड़ रुपये है। प्री सेल में सालार शानदार बिजनेस कर रही है।
BREAKING: Pan World Star #Prabhas' #Salaar ZOOMS past $500k[₹4.14 cr] at the USA🇺🇸 box office from just pre-sales.
||#SalaarCeaseFire | #SalaarTrailer|| pic.twitter.com/LtsuhnxT3v
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) August 30, 2023
सालार ने जवान को छोड़ा पीछे
अभी भारत में एडवांस बुकिंग स्टार्ट नहीं की गई है। फिर भी सालार मेकर्स के लिए अच्छी उम्मीदें लेकर आ रही है। बता दें कि सलारा एडवांस बुकिंग में जवान से भी आगे चल रही है। सालार से कुछ दिन पहले जवान की भी ओवरसीज एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी, लेकिन फिल्म अभी तक सिर्फ 1.5 करोड़ के करीब बिजनेस कर पाई है।
कब रिलीज होगी सालार ?
प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी सालार: पार्ट 1- सीजफायर इस साल 28 सितंबर को दुनियाभर के थिएटर्स में दस्तक देगी। फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन और जगपति बाबू लीड रोल में नजर आएंगे। सालार: पार्ट 1- सीजफायर की कहानी की बात करें तो ये इंटरनेशनल ड्रग माफिया के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनसे प्रभास डील करते हुए नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।