Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salaar Advance Booking: सारी फ्लॉप फिल्मों का हिसाब एक बार में चुकता करेंगे प्रभास, US में सालार की तगड़ी कमाई

    Prabhas Starrer Salaar Advance Booking बाहुबली स्टार प्रभास की नई फिल्म सालार चर्चा में बनी हुई है। इन दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज सुर्खियां बटोर रहा है। इस बीच ओवरसीज सालार की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है जहां फिल्म छप्परफाड़ कलेक्शन करती जा रही है। चंद दिनों में सालार ने इतना बिजनेस कर लिया है कि जवान को भी मात दे दिया है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 31 Aug 2023 05:32 PM (IST)
    Hero Image
    Salaar South Star Prabhas Instagram Post Image

    नई दिल्ली, जेएनएन। Salaar Advance Booking: प्रभास फिल्म सालार के साथ जल्द थिएटर्स में वापसी करने वाले हैं। सालार में एक्टर जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे। फिल्म का क्रेज अभी से लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है, जबकि फिल्म का ट्रेलर भी अभी जारी नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभास की आदिपुरुष और राधेश्याम जैसी पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। ऐसे में अब सालार आ रही है, जो एक्टर के लिए लकी साबित हो सकती है, क्योंकि एडवांस बुकिंग में फिल्म ने तगड़ा कलेक्शन किया है। सालार को रिलीज होने में अभी एक महीने का वक्त है, लेकिन मेकर्स ने विदेश में एडवांस बुकिंग के लिए काउंटर्स खोल दिए है। इसके साथ ही फिल्म ने चंद दिनों में शानदार कलेक्शन भी कर लिया है।

    सालार ने किया इतने करोड़ का बिजनेस

    ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अमेरिका में सालार के एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट शेयर की है। रिपोर्ट के अनुसार, सालार ने 500,000 डॉलर की टिकट रिलीज के पहले ही बेच ली है, जिसकी भारतीय करेंसी में कीमत 4.14 करोड़ रुपये है। प्री सेल में सालार शानदार बिजनेस कर रही है।

    सालार ने जवान को छोड़ा पीछे

    अभी भारत में एडवांस बुकिंग स्टार्ट नहीं की गई है। फिर भी सालार मेकर्स के लिए अच्छी उम्मीदें लेकर आ रही है। बता दें कि सलारा एडवांस बुकिंग में जवान से भी आगे चल रही है। सालार से कुछ दिन पहले जवान की भी ओवरसीज एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी, लेकिन फिल्म अभी तक सिर्फ 1.5 करोड़ के करीब बिजनेस कर पाई है।

    कब रिलीज होगी सालार ?

    प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी सालार: पार्ट 1- सीजफायर इस साल 28 सितंबर को दुनियाभर के थिएटर्स में दस्तक देगी। फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन और जगपति बाबू लीड रोल में नजर आएंगे। सालार: पार्ट 1- सीजफायर की कहानी की बात करें तो ये इंटरनेशनल ड्रग माफिया के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनसे प्रभास डील करते हुए नजर आएंगे।