Entertainment Top News 31 March: रामनवमी पर भोला ने कमाए इतने करोड़, शेखर सुमन ने बॉलीवुड गैंग पर तोड़ी चुप्पी

Entertainment Top News 31 March अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म भोला गुरुवार को रिलीज कर दी गई। अब फिल्म के ओपनिंग डे का कलेक्शन आ गया है। वहीं बॉलीवुड गैंग को लेकर शुरू हुई बहस में अब शेखर सुमन भी कूद पड़े हैं।