Dasara Collection Day 1: देसी एंटरटेनर है 'दसरा', नानी की फिल्म का ओपनिंग डे पर इतने करोड़ से खुला खाता

Dasara Box Office Collection Day 1 रामनवमी के मौके पर दो बड़े स्टार्स की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। एक ओर अजय देवगन की भोला को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है तो दूसरी ओर साउथ जोन से आई दसरा को लेकर भी ऑडियंस का समां बांधे हुई है।