Bholaa Release: साउथ फिल्मों के रीमेक में कैसा है अजय देवगन की सफलता का ग्राफ और किस फिल्म ने तोड़े रिकॉर्ड्स?

Ajay Devgn South Remakes Box Office अजय देवगन ने अपने करियर में तमाम साउथ रीमेक्स में काम किया है। इनें से कुछ बेहद सफल रहीं तो कुछ नहीं चलीं। कैथी की रीमेक भोला की रिलीज से पहले जानिए अजय की ऐसी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस का हिसाब-किताब।