Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bholaa Advance Booking: रिलीज से पहले ही 'भोला' की दमदार ओपनिंग, एडवांस बुकिंग से कर ली इतनी कमाई

    Bholaa Advance Booking दृश्यम 2 की अपार सफलता के बाद अजय देवगन भोला नाम की फिल्म लेकर हाजिर होने वाले हैं। उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन किया है। उनकी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है जिसके आंकड़े सामने आ चुके हैं।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Mon, 20 Mar 2023 04:38 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Ajay Devgn and Tabu Starrer Film Bholaa

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bholaa Ticket Advance Booking: फिल्म इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स माने जाने वाले अजय देवगन और तब्बू की साथ में 10वीं फिल्म 'भोला' कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। इस मूवी को लेकर फैंस में अभी से काफी क्रेज है और इस बात का अंदाजा इसकी एडवांस टिकट बुकिंग से ही लगाया जा सकता है। जी हां, फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और पहले दिन के जो रिस्पॉन्स हैं, वह कमाल के हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरू हुई 'भोला' की एडवांस बुकिंग

    अजय देवगन ने रविवार को 'भोला' की एडवांस टिकट बुकिंग शुरू होने की जानकारी दी। उन्होंने को-स्टार तब्बू के साथ एक वीडियो क्लिप शेयर किया, जिसमें बताया गया कि 'भोला' के लिए आईमैक्स 3D (IMAX 3D)और फोर डीएक्स 3D (4DX 3D) में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इस जानकारी के सामने आने के बाद धड़ाधड़ टिकट की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

    बिक गए इतने टिकट्स

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईमैक्स और फोर डीएक्स संस्करणों सहित पूरे देश में 1200 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। वहीं, एडवांस बुकिंग में फिल्म ने 7.05 लाख की कमाई कर ली है। 'भोला' की रिलीज को 10 दिन बाकी हैं। यह मूवी 30 मार्च को रिलीज हो रही है।

    तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है 'भोला'

    'भोला' फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स पर आधारित है, जो 10 साल जेल में रहने के बाद अपनी बेटी से मुलाकात करता है। मगर यह मुलाकात उसके लिए इतनी आसान नहीं होती। इसके लिए उसे कई सारी परेशानियों के रूप में बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है।

    इस फिल्म का निर्देशन अजय देवगन ने किया है। वहीं, प्रोडक्शन की जिम्मेदारी अजय देवगन फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट, टी सीरीज और ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स नाम की कंपनी ने संभाला है। यह मूवी तमिल फिल्म 'कैथी' का अधिकारिक रीमेक है। फिल्म की स्टार कास्ट में मकरंद देशपांडे, किरण कुमार, दीपक डोबरियाल और गजराज राव जैसे कलाकार भी शामिल हैं।