Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 2nd May: प्रियंका-आलिया ने Met Gala में बिखेरा हुस्न का जलवा, 200 करोड़ के पार PS2

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Tue, 02 May 2023 12:08 PM (IST)

    Entertainment Top News 2nd May मनोरंजन जगत में सुबह से ही हलचल देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां इंटरनेशनल फैशन इवेंट में आलिया भट्ट ने अपना डेब्यू किया तो वहीं 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर ऐश्वर्या की पीएस -2 ने सफलता के झंडे गाड़े।

    Hero Image
    Entertainment Top News 2nd May Alia Look Stunning on Met Gala Red Carpet to Ponniyin Selvan 2 Enter 200 Crore/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 2nd May: मेट गाला 2023 का शानदार आगाज हो चुका है, जहां हॉलीवुड स्टार्स अपने स्टाइल स्टेटमेंट से हुस्न के जलवे बिखेर रहे हैं। ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने ब्लैक रंग की ड्रेस में मेट गाला के रेड कारपेट पर अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए, तो वहीं फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड सफर शुरू करने जा रहीं आलिया भट्ट ने पहली बार मेट गाला के रेड कारपेट पर वॉक किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने सिंपल व्हाइट लुक से आलिया ने हर किसी का दिल जीत लिया। इसके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-2' ने कमाई के मामले में सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' को पीछे छोड़ दिया। मनोरंजन जगत में सुबह से और क्या-क्या हलचल रही, चलिए बिना देरी किए देखते हैं।

    आलिया-प्रियंका का मेट गाला में दिखा खूबसूरत अवतार

    बॉलीवुड क्वीन आलिया भट्ट और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपने डिफरेंट और शानदार लुक से मेट गाला 2023 के रेड कारपेट पर चार चांद लगा दिए। अपने डेब्यू इंटरनेशनल रेड कापरेट के लिए आलिया ने सफेद रंग का ब्यूटीफुल गाउन चुना, तो वहीं ब्लैक रंग की ड्रेस में कयामत ढहाई। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    ऐश्वर्या की पीएस-2 ने दुनियाभर में कमाए 200 करोड़

    किसी का भाई, किसी की जान और पोन्नियिन सेल्वन-2 दुनियाभर में कमाई के मामले में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। घरेलू बॉक्स ऑफिस के बाद अब वर्ल्डवाइड भी कमाई के मामले में ऐश्वर्या राय की फिल्म ने भाईजान की मूवी को धूल चटा दी है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    शाह खान ने आर्यन के क्लोदिंग ब्रांड प्राइज पर किया रिएक्ट

    आर्यन खान ने हाल ही में अपने लग्जरी स्ट्रीटवियर क्लोदिंग ब्रांड डियावोल एक्स (D'YAVOL X) को शुरू किया। 30 अप्रैल को आर्यन के कलेक्शन को ऑनलाइन लॉन्च किया गया, जो महंगे होने के बावजूद बिक गए। इस पर अब शाह रुख खान ने प्रतिक्रिया जाहिर की है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    'किसी का भाई, किसी की जान' मंडे टेस्ट में फेल

    सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगातार घट रही है। दूसरे वीकेंड पर जहां ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, तो वहीं मंडे को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में भी फिल्म असफल रही। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    अब्दु रोजिक ने ए आर रहमान संग किया परफॉर्म

    बिग बॉस 16 के दिलचस्प कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक अक्सर खबरों में बने रहते हैं। हाल ही में तजाकिस्तान के सिंगर को दिग्गज म्यूजिशियन एआर रहमान के साथ गाने का मौका मिला, जिसके बाद से अब्दु रोजिक सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    comedy show banner