Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसमान छूती कीमतों के बावजूद एक दिन में बिका आर्यन खान के क्लोदिंग ब्रांड का सारा कलेक्शन, SRK ने किया रिएक्ट

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 02 May 2023 09:59 AM (IST)

    Shah Rukh Khan Reacts As Aryan Khan Clothing Brand Collection Gets Sold Out Within A Day आर्यन खान ने हाल ही में अपना लग्जरी क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च किया। जिसका सारा कलेक्शन सिर्फ एक दिन में ही बिक गया है।

    Hero Image
    Shah Rukh Khan Reacts As Aryan Khan Clothing Brand Collection Gets Sold Out Within A Day, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan Reacts As Aryan Khan Clothing Brand Collection Gets Sold Out Within A Day: शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान एक्टिंग से ज्यादा बिजनेस में दिलचस्पी रखते हैं। आईपीएल की नीलामी या क्लोदिंग ब्रांड स्टार्ट करना हो, कई मौकों पर बिजनेस की तरफ आर्यन का रुझान साफ देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्यन खान का क्लोदिंग ब्रांड

    आर्यन खान ने हाल ही में अपने लग्जरी स्ट्रीटवियर क्लोदिंग ब्रांड डियावोल एक्स (D'YAVOL X) को शुरू किया। 30 अप्रैल को उन्होंने अपने कलेक्शन को ऑनलाइन लॉन्च किया ताकि फैंस ब्रांड के कुछ लिमिटेड एडिशन वाले कपड़े पा सकें। हालांकि, कपड़ों से ज्यादा उनकी कीमतों ने सुर्खियां बटोरी। सोशल मीडिया पर आसमान छूती कीमतों के कारण आर्यन खान का ब्रांड ट्रोलर्स के हत्थे भी चढ़ गया।

    आसमान छूती कीमतें

    आर्यन खान के कुछ प्रोडक्ट की बात करें तो डियावोल एक्स की एक जैकेट की कीमत 2 लाख तो वहीं, एक टी शर्ट की कीमत 24000 थी। इतने मंहगे कपड़ों के बावजूद आर्यन का पूरा कलेक्शन सिर्फ एक दिन में बिक गया।

    बिका सारा कलेक्शन

    30 अप्रैल को ब्रांड की लॉन्चिंग के बाद आर्यन खान ने 1 मई को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में उन्होंने बताया कि उनके ब्रांड का सारा कलेक्शन सिर्फ एक दिन में बिक गया।

    शाह रुख खान ने किया रिएक्ट

    बेटे आर्यन खान के पहले बिजनेस की सफलता पर शाह रुख खान ने भी खुशी जताई। उन्होंने आर्यन के पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी में भी शेयर किया। पोस्ट में लिखा, "इस सफर के लिए शुक्रिया। हमारा सारा समान बिक गया। अगले कलेक्शन के लिए बने रहे।"

    वेबसाइट पर बढ़ा ट्रैफिक

    आर्यन खान के ब्रांड का कलेक्शन जैसे ही लॉन्च किया गया भारी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट जाम हो गई। कुछ लोगों ने शिकायत भी की वो वेबसाइट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। जिसके बाद ब्रांड ने ट्वीट जारी करते हुए कहा, "हम बहुत ज्यादा भीड़ और चेकआउट का अनुभव कर रहे हैं। प्लीज हमारे साथ बने रहे।" हालांकि, इसे जल्द ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा दिया गया।

    शाह रुख और आर्यन का ऐड

    आर्यन खान ने अपने ब्रांड की लॉन्चिंग से पहले इसका एक ऐड भी तैयार किया, जिसमें उन्होंने खुद के साथ पिता शाह रुख खान को भी कास्ट किया। ये पहला मौका था जब आर्यन और शाह रुख ने स्क्रीन स्पेस शेयर किया।  

    View this post on Instagram

    A post shared by @dyavol.x