Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aryan Khan Web Series: बड़े प्लेटफॉर्म पर छाने के लिए तैयार हैं आर्यन खान, तय हुआ उनकी वेब सीरीज का नाम?

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Mon, 01 May 2023 01:35 PM (IST)

    Aryan Khan Web Series आर्यन खान इन दिनों अपने क्लोदिंग ब्रांड को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। इसके साथ ही उन्हें लेकर एक ऐसी खबर भी सामने आई है जिसके बाद उनके फैंस खुशी से झूम उठ सकते हैं।

    Hero Image
    File Photo of Aryan Khan. Photo Credit: Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान के लाडले आर्यन खान इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। वजह भी खास है। हाल ही में उन्होंने शाह रुख खान के साथ क्लोदिंग ब्रांड D'yavolx का विज्ञापन शूट किया। अपनी खुद की क्लोदिंग लाइन शुरू करने के बाद आर्यन एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस वह वेब सीरीज के डायरेक्शन को लेकर सुर्खियों में है, जिसका नाम तय हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेब सीरीज का निर्देशन करेंगे आर्यन

    आर्यन खान ने जिस क्लोदिंग ब्रांड का विज्ञापन शुरू किया, उसका निर्देशन उन्होंने खुद किया था। वैसे आर्यन के डायरेक्शन में बनने वाले इस विज्ञापन का तो टीजर मात्र शेयर किया गया था। अब आर्यन इससे बड़े लेवल पर खुद को स्थापित करने की तैयारी में हैं। विज्ञापन के बाद वह वेब सीरीज के निर्देशन में हाथ आजमाते नजर आएंगे।

    पिछले साल की थी घोषणा

    साल 2022 में आर्यन खान ने डायरेक्शन डेब्यू की घोषणा की थी। उन्होंने एक फोटो शेयर कर बताया था कि राइटिंग का काम पूरा हो गया है। बस एक्शन कहने का इंतजार है। जब से आर्यन खान के एक्टिंग में नहीं, बल्कि डायरेक्शन में हाथ आजमाने की खबर सामने आई है, तब से फैंस में उनका काम देखने का क्रेज और बढ़ गया है।

    यह होगा वेब सीरीज का नाम

    पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, आर्यन खान की डायरेक्टोरियल वेब सीरीज का नाम 'स्टारडम' होगा। इस प्रोजेक्ट को शाह रुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस करेगी। वेब सीरीज की कहानी छह एपिसोड में पूरी होगी। अभी यह शो पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज पर है।

    क्या होगा 'स्टारडम' का थीम?

    'स्टारडम' की कहानी स्टार्स और उनकी लाइफ को दिखाएगी। इस वेब सीरीज में एक्टर्स का असली स्टारडम क्या होता है, यह दिखाया जाएगा। आर्यन खान ने चकाचौंध की दुनिया को शुरू से ही काफी करीब से देखा है, ऐसे में वह इसके हर पहलू से रुबरू हैं।