Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adbu Rozik: एआर रहमान के साथ अब्दु रोजिक को मिला परफॉर्म करने का मौका, सातवें आसमान पर पहुंचे छोटे भाईजान

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 02 May 2023 11:34 AM (IST)

    Bigg Boss 16 Fame Abdu Rozik Performed With AR Rahman बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक एक बार फिर खबरों में बने हुए हैं। उन्हें लीजेंडरी सिंगर एआर रहमान संग स्टेज शेयर करने का मौका मिला। इसके साथ ही दोनों ने साथ परफॉर्म भी किया। 

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Fame Abdu Rozik Performed With AR Rahman, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Fame Abdu Rozik Performed With AR Rahman: बिग बॉस 16 के दिलचस्प कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक अक्सर खबरों में बने रहते हैं। हाल ही में तजाकिस्तान के सिंगर को दिग्गज म्यूजिशियन एआर रहमान के साथ गाने का मौका मिला, जिसके बाद से अब्दु रोजिक सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुबई में मनाई ईद

    बिग बॉस 16 के बाद से अब्दु रोजिक अपने नए प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं। ईद के मौके पर सिंगर दुबई गए थे, जहां उन्होंने परिवार के साथ फेस्टिवल सेलिब्रेट किया। उन्होंने दुबई में एमसी स्टैन के कॉन्सर्ट में भी हिस्सा लिया।  

    एआर रहमान संग शेयर किया स्टेज

    हालांकि, काम को लेकर किए गए कमिटमेंट के चलते अब्दु को जल्द भारत वापस आना पड़ा। यहां उन्हें एआर रहमान के साथ स्टेज शेयर करने और गाने का मौका मिला।

    वायरल हुआ वीडियो

    अब्दु रोजिक ने सोशल मीडिया पर अपना लेटेस्ट वीडियो और फोटो शेयर किया है। जिसमें छोटे भाईजान एआर रहमान के साथ नजर रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए अब्दु ने अपनी खुशी शेयर की।

    अब्दु ने अदा किया शुक्रिया

    पोस्ट की तस्वीर में अब्दु सिंगर एआर रहमान के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, वीडियो में अब्दु, एआर रहमान संग गाते हुए दिख रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में अब्दु ने लिखा, बीती राज एआर रहमान के साथ परफॉर्म करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात थी। मुझे ये मौका देने के लिए आपका, आपके परिवार और शानदार टीम को मुझे सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)

    शिव ठाकरे भी हुए शामिल

    अब्दु रोजिक के साथ उनके दोस्त शिव ठाकरे भी पूने में एआर रहमान के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिंगर संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में कहा, एक तस्वीर लेजेंड के साथ। रिस्पेक्ट।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shiv Thakare (@shivthakare9)

    अब्दु का नया रियलिटी शो

    बिग बॉस 16 में धमाका मचाने वाले अब्दु रोजिक ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। अब छोटे भाईजान जल्द इंटरनेशनल रियलिटी शो बिग ब्रदर में नजर आएंगे।