Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adbu Rozik Quit Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में वापस नहीं आएंगे अब्दु रोजिक? नाराज फैंस बोले- आज से शो देखना बंद

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sun, 18 Dec 2022 09:27 AM (IST)

    Adbu Rozik Quit Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 से अब्दु रोजिक बाहर हो चुके हैं। वीकेंड का वार के अंत में घर से उनकी भी विदाई हो गई इसके साथ ही रिपोर्ट्स आईं कि वो अब कभी वापस नहीं आएंगे।

    Hero Image
    Adbu Rozik Quit Bigg Boss 16, Abdu Rozik will not return in BB 16

    नई दिल्ली, जेएनएन।Adbu Rozik Quit Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक वीकेंड का वार के बाद घर से विदा हो गए हैं। इस हफ्ते किसी का नॉमिनेशन नहीं हुआ बल्कि उन्हें शो से कुछ दिनों के लिए जाने की इजाजत दी गई है। तजाकिस्तान का ये सिंगर बड़ी वजह था जो दर्शकों को बिग बॉस 16 तक खींच कर लाता था। हालांकि बिग बॉस ने बताया कि अब्दु रोजिक ने घर से इसलिए छुट्टी ली है क्योंकि उन्हें बाहर एक प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो से बाहर गए अब्दु रोजिक

    बिग बॉस ने सबसे कहा कि अब्दु को लाइफ चेंजिंग अपॉरचुनिटी मिली है। हालांकि खबरें ये है कि इसके पीछे की सच्चाई कुछ और ही है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों अब्दु के साथ घर में जो प्रैंक हुआ वो बाहर अब्दु की टीम को पसंद नहीं आया और उन्होंने नोटिस जारी करके इसके खिलाफ नाराजगी भी जताई थी। जिसके बाद ये फैसला लिया गया है। रिपोर्ट्स ये भी हैं कि अब्दु अब कभी वापस नहीं आएंगे, हालांकि अभी बिग बॉस के मेकर्स की तरफ से ऐसा कुछ कहा नहीं गया है।

    नाराज हुए फैंस

    सोशल मीडिया पर अब्दु के जाने की खबर से सनसनी मच गई है। 19 साल के इस छोटे भाईजान के जाने से लोग इमोशनल हो रहे हैं।  एक यूजर ने कहा, 'आपकी बहुत याद आएगी #AbdulRozik। लौट आओ अब्दु रोजिक।' एक अन्य ने कहा, 'दिल का कोई टुकड़ा कभी दिल से जुड़ा होता नहीं ~ अब्दु  आप वापस आएंगे, आपकी भव्य वापसी का इंतजार कर रहा हूं अब्दु, आपके शिव भाई और सभी #शिबडू प्रशंसक आपसे बहुत प्यार करते हैं।' तो किसी ने कहा कि अब्दु नहीं तो आजसे बिग बॉस 16 देखना बंद।

    घरवालों के निकले आंसू

    अब्दु के शो छोड़ते वक्त निमृत और साजिद के आंखों में आंसू थे। तो वहीं टीना दत्ता, सुम्बुल, शिव और एमसी स्टैन भी उनके लिए इमोशनल हो रहे थे। तो दूसरी तरफ घर से बाहर आकर अब्दु काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि उनकी जर्नी शानदार रही। उनकी वापसी के लिए बिग बॉस ने कहा कि अगर सभी घरवाले चाहेंगे तब ही अब्दु की वापसी हो पाएगी।

    ये भी पढ़ें

    Bigg Boss 16: आखिर शालीन को पता है सौंदर्या का कौन सा राज़? बोले- बता दिया तो मुंह दिखाने लयाक नहीं रह जाएगी

    Bigg Boss 16 Extension: सलमान खान के शो बिग बॉस 16 को मिला एक्सटेंशन, पढ़ें कब तक चलेगा शो