Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: गौतम विग के बाद यह कंटेस्टेंट बना 'बिग बॉस 16' का नया कैप्टन, गुस्साए घरवालों ने चली यह चाल

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 12:35 PM (IST)

    Bigg Boss 16 New Captain बिग बॉस 16 अपने तीसरे हफ्ते में है और घर को एक नया कैप्टन मिल चुका है। गौतम विग से इस कंटेस्टेंट ने कैप्टेंसी का ताज छीन लिया है। इसके साथ ही घर में नया विवाद शुरू हो गया है।

    Hero Image
    Bigg Boss 1,6 Shiv thakare, priyanka chahar, chaudhary

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'बिग बॉस 16' अपने तीसरे हफ्ते में पहुंच गया है। साथ ही शो में हाई वोल्टेज ड्रामा का डोज भी बढ़ता जा रहा है। हाल ही में घर में वीकेंड का वार के बाद शालीन भनोट, टीना दत्ता और सुम्बुल तौकीर के बीच जमकर विवाद हुआ। इसके साथ ली लोगों को घर में प्रियंका चहर और अंकित गुप्ता का अंदाज काफी पसंद आ रहा है। गौतम को कैप्टन बने एक हफ्ता हो चुका है और बारी है घर में नया कैप्टन चुने जाने की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर के नए कैप्टन बने...

    वूट पर चल रही लाइव फीड से पता चला कि इस बार कैप्टेंसी के लिए घर में प्रियंका चाहर और शिव ठाकरे के बीच मुकाबला हुआ। द खबरी के मुताबिक घरवालों को शिव के रूप में नया घर का नया कैप्टन मिल चुका है। दरअसल, रविवार को ही घर में प्रियंका के खिलाफ माहौल बनना शुरू हो गया था। वो गौतम के साथ सारे वालों की क्लास लगाती नजर आईं। पहले बारी आई गोरी नागोरी की फिर एमसी स्टैन की और टीना दत्ता को रोटी बनाने के लिए प्रियंका ने काफी खरी खोटी सुनाई।

    प्रियंका चाहर से चिढ़े घरवाले

    सारे घरवालों ने ठान लिया था कि वो प्रियंका को किसी भी हाल में कैप्टन नहीं बनने देंगे। जो बिना कैप्टन बने ही घर वालों पर हुकुम चला रही थीं। ऐसे में स्टैन और टीना ने मिलकर तय किया कि प्रियंका को किसी भी हाल में घर की जिम्मेदारियां नहीं सौंपेगे। सोशल मीडिया पर फैंस भी शिव को कैप्टन बनता देख काफी खुश हुए। उन्होंने लिखा कि भाई आप डिजर्व करते हो।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    शिव ने जीता ताज

    शिव ठाकरे के बारे में बता दें कि वो बिग बॉस मराठी के विनर रह चुके हैं। रविवार को जब शेखर सुमन ने उन्हें और निमृत तो बुलाकर घर में बन रहे ग्रुप बाजी के बारे में पूछा था तो शिव ने साफ जवाब दिया था। वो जब से आए हैं ज्यादातर अब्दु और साजिद के साथ ही रहते हैं।  शिव के लिए कहा जाता है कि वो अपने एक्शन और वर्ड में परफेक्ट हैं।  

    यह भी पढ़ें

    Sajid Khan: लड़कियों के मामले में साजिद खान ने तोड़ा संजय दत्त का रिकॉर्ड, 350 गर्लफ्रेंड होने का किया दावा

    XXX पर SC की फटकार के बाद पार्टी में पहुंची एकता कपूर हुईं ट्रोल, लोग बोले- सांताक्लॉज का कोट लेकर आई हो क्या?