XXX पर SC की फटकार के बाद पार्टी में पहुंची एकता कपूर हुईं ट्रोल, लोग बोले- सांताक्लॉज का कोट लेकर आई हो क्या?
XXX Web Series maker Ekta Kapoor Trolled एकता कपूर ने हाल ही में आयुष्मान खुराना की प्री-दिवाली पार्टी में शिरकत की। इस दौरान उन्हें ऐसी ड्रेस पहनी थी कि सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ रहा है।

नई दिल्ली, जेएनएन। XXX Web Series Maker Ekta Kapoor: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'डॉक्टर जी' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म में उनकी एक्टिंग के काफी चर्चे हो रहे हैं। इससे खुश होकर उन्होंने 16 अक्टूबर रविवार को अपने घर पर प्री-दिवाली पार्टी रखी थी। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई नामचीन सेलेब्स ने शिरकत की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पार्टी गेस्ट के वीडियो के बीच एक सेलेब्स ऐसा भी था जिसे लोगों ने जमकर ट्रोल किया।
आयुष्मान खुराना की पार्टी में पहुंती एकता कपूर
दरअसल, एकता कपूर भी सज-धज कर आयुष्मान खुराना की पार्टी में पहुंचीं थीं। पर हमेशा की तरह इस बार भी एकता के फैशन सेंस ने उन्हें धोखा दे दिया। बेज कलर की ड्रेस के ऊपर एकता ने रेड का ओवर कोट पहना था। सोशल मीडिया पर अब एकता का मजाक बन रहा है। कोई उनकी ड्रेस को लेकर कुछ कह रहा है तो किसी को एकता की वेब सीरीज XXX की याद आ गई।
हुईं ट्रोल
सोशल मीडिया पर यूजर लगातार एकता का मजाक उड़ा रहे हैं। कोई उन्हें अच्छा डिजाइनर रखने की सलाह दे रहा है तो कोई कह रहा है कि यह सांताक्लॉज का कोट लेकर कहा से आ गई हो। एक यूजर ने तो लगे हाथ उन्हें जिम जाने की भी सलाह दे डाली, लिखा- मैडम अब आपको जिम जाने की जरूरत है।' तो किसी ने लिखा- अभी कोर्ट ने फटकार लगाई है फिर भी शर्म नहीं आ रही है।
'ड्रीम गर्ल 2' में आएगी नजर
आयुष्मान खुराना जल्द ही एकता कपूर की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया जिसमें लीड रोल में अनन्या पांडे रंग जमाएंगी। बता दें कि पार्टी में करण जौहर और मनीष मल्होत्रा के साथ अनन्या ने भी पार्टी अटेंड की। एक तरफ जहां करण जौहर ब्लैक लुक में नजर आए तो वहीं अनन्या पांडे लहंगे में नजर आई जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लगीं। तीनों ने साथ में पैपराज को जमकर पोज दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।