Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dostana 2: सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इस एक्टर को 'गे' बनाना चाहते हैं करण जौहर, कहा- फिल्म सुपरहिट होगी

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 09:45 AM (IST)

    Dostana 2 करण जौहर की दोस्ताना 2 लम्बे समय से अटकी पड़ी है। कार्तिक आर्यन के फिल्म से आउट होने के बाद इसको लेकर ज्यादा कुछ अपडेट सामने नहीं आया है।अब हाल ही में करण जौहर ने दोस्ताना 2 को लेकर छोटी सी हिंट दी है।

    Hero Image
    karan johar wants to cast this actor with sidharth malhotra in dostana 2. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Dostana 2: करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना' एक बहुत बड़ी सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म में अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 'दोस्ताना' 2 ऐसे दो लोगों की कहानी थी, जिन्हें एक घर लेने के लिए मजबूरन गे कपल होने का दिखावा करना पड़ता है। फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी, जिसके बाद मेकर्स कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर के साथ इस फिल्म का सेकंड पार्ट लाने की तैयारी में थे। हालांकि कार्तिक से झगड़े के बाद उन्हें इस फिल्म से बाहर कर दिया गया। अब करण जौहर ने हाल ही में बताया कि ये फिल्म बन भी रही है या नहीं, अगर बनी तो वह किसे इसमें दो दोस्तों के किरदार में लेना चाहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दो स्टार्स से करण जौहर प्ले करवाना चाहते हैं 'गे' का किरदार

    करण जौहर ने हाल ही में अपनी फिल्म दोस्ताना 2 को लेकर बातचीत की। दरअसल हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म 'थैंक गॉड' के प्रमोशन के लिए झलक दिखला जा के मंच पर पहुंचे थे। इस दौरान निर्माता सिद्धार्थ मल्होत्रा को अपने सवालों और उनकी लव लाइफ को उगलवाने की कोशिश करते दिखें। जब करण ने सिद्धार्थ से ये पूछा कि आपने इतनी एक्ट्रेसेज के साथ काम किया है, आपके साथ 'रब ने बना दी जोड़ी' किसकी है, तो इसका जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने कहां कि उनकी ऐसी जोड़ी उनके पहले को-स्टार वरुण धवन के साथ है। शेरशाह एक्टर की इस बात को सुनते ही करण जौहर कहते हैं, 'दोस्ताना 2 वैसे ही नहीं बन रही, आप दोनों के साथ बन जाएगी तो बहुत बड़ी हिट हो जाएगी।

    अक्षय कुमार का सामने आया था नाम

    करण जौहर ने हालांकि ये कह दिया है कि फिलहाल 'दोस्ताना 2' नहीं बन रही है। कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन की जगह अब अक्षय कुमार जहान्वी कपूर के अपोजिट नजर आएंगे। 'दोस्ताना 2' का क्या स्टेटस है ये तो फ्लोर पर आने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन करण ने फिल्म में वह वरुण और सिद्धार्थ को साथ देखना चाहते हैं, ये उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर बातों ही बातों में जाहिर कर दिया।

    24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी थैंक गॉड

    सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन स्टारर फिल्म 'थैंक गॉड' 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इन दोनों के अलावा रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। जब इस फिल्म का पहला ट्रेलर आया था, तो इस पर कायस्थ समाज के लोगों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था। जिसके बाद हाल ही में अब फिल्म का नया दिवाली ट्रेलर रिलीज किया गया।

    यह भी पढ़ें: करण जौहर के साथ विवाद पर बोले कार्तिक आर्यन ? कहा- 'लोग बात का बतंगड़ बनाते हैं'

    यह भी पढ़ें: Vivek Agnihotri: करण जौहर के ट्विटर छोड़ने पर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ली चुटकी, इस वजह से बताया 'पाखंडी'