Doctor G Collection Day 3: 'डॉक्टर जी' ने सनडे को की ताबड़तोड़ कमाई, शानदार रहा फिल्म का वीकेंड कलेक्शन
Doctor G Box Office Collection Day 3 आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर डी ने वीकेंड पर जबरदस्त कलेक्शन किया है। फिल्म ने तीन दिन में अपनी लागत की करीब आधी कमाई कर ली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वो वीक डे पर कैसा परफॉर्म करती है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Doctor G Box Office Collection Day 3: हमेशा अलग तरह की फिल्मों पर हाथ आजमाने वाले आयुष्मान खुराना ने अपनी नई फिल्म डॉक्टर जी के साथ सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दी है। ट्रेलर रिलीज के साथ ही फिल्म को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट थी। ठीक ठाक ओपनिंग वाली डॉक्टर जी ने शनिवार और रविवार को रफ्तार पकड़ी और इसके साथ ही वीकेंड पर इसने अच्छा परफॉर्म किया।
'डॉक्टर जी' ने की जबरदस्त कमाई
आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' को इसके सब्जेक्ट की वजह से सेंसर बोर्ड की तरफ से A सर्टिफिकेट मिला था। क्रिटिक्स और सोशल मीडिया पर दर्शकों ने फिल्म को अच्छे रिव्यू दिए है। जिसका असर इसके वीकेंड कलेक्शन पर देखने को मिला। फिल्म ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर जो कमाई की उसके आंकड़े सामने आ गए हैं, आइए इस पर नजर डालते हैं।
रविवार को आया कलेक्शन में उछाल
डॉक्टर जी ने बॉक्स ऑफिस पर 3.87 करोड़ के साथ अपना खाता खोला था। शनिवार को फिल्म ने 5.22 करोड़ की कमाई की और तीसरे दिन इसकी कमाई में उछाल आया। फिल्म ने आखिरी वीकेंड के दिन 5.50 से 6 करोड़ के बीच का बिजनेस किया। इसके साथ ही तीन दिनों में फिल्म ने 15.9 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
14 अक्टूबर को रिलीज हुई थी फिल्म
14 अक्टूबर को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई फिल्म का कुल बजट 35 करोड़ रुपये रहा। इसे देशभर में 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। बात करें तो फिल्म ने अब तक अपनी लागत का आधे से कुछ कम अमाउंट रिकवर कर लिया है। इस साल ऐसी खुशनसीबी तो रणबीर, रणवीर, आमिर और अक्षय कुमार जैसे बड़े-बड़े स्टार्स को भी नसीब नहीं हुई हुई।
'अनेक' में आ चुके हैं नजर
'डॉक्टर जी' में आयुष्मान खुराना ने में एक गायनेकोलॉजिस्ट की भूमिका निभाई है। इस फिल्म की टक्कर सिनेमाघरों में परिणीति चोपड़ा और हार्डी संधू स्टारर 'कोड नेम: तिरंगा' के साथ हुई। परिणीति की फिल्म का हाल काफी बुरा है। पहले दिन का कलेक्शन ही इतना खराब था कि यह 'डॉक्टर जी' के आगे कहीं टिक नहीं पाई। आयुष्मान खुराना को आखिरी बार फिल्म 'अनेक' में देखा गया था, हालांकि 'अनेक' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।