Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sajid Khan: लड़कियों के मामले में साजिद खान ने तोड़ा संजय दत्त का रिकॉर्ड, 350 गर्लफ्रेंड होने का किया दावा

    साजिद खान को लेकर हो रही कंट्रोवर्सी रुकने का नाम नहीं ले रही। शोषण के आरोप में उन्हें बिग बॉस 16 के शो से बाहर निकालने की मांग हो रही है। इस बीच उनका वीडियो वायरल हो रहा है जहां उन्होंने अपने बारे में चौंकाने वाली बातें बताई हैं।

    By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Mon, 17 Oct 2022 10:46 AM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Sajid Khan. Photo Credit/ Fanpage

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sajid Khan Controversy: बॉलीवुड फिल्ममेकर साजिद खान की मुश्किलें घटने की बजाय बढ़ती जा रही हैं। साजिद के बिग बॉस में आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें शो से बाहर करने की मांग तेज हो गई है। उनके किरदार पर उंगली उठाते हुए कई एक्ट्रेस ने उन्हें शो से बाहर करने की मांग की है। मीटू कैंपेन के तहत उन पर कई संगीन आरोप लगाए, जिसके बाद उन्हें कुछ वर्षों के लिए बैन भी कर दिया गया था। अब वह सलमान खान के बिग बॉस शो में नजर आ रहे हैं, तो उन्हें देख वह सभी महिलाएं भड़क गई हैं, जिन्होंने कभी मीटू कैंपेन के तहत उनकी 'असलियत' बाहर निकाली थी। साजिद के कैरेक्टर पर उठ रही उंगली के बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद अपनी किरदारकशी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साजिद का पुराना वीडियो हुआ वायरल

    सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर हो रहे साजिद खान के वीडियो में वह गौहर खान के साथ अपने अफेयर की बात कर रहे हैं। उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि गौहर के साथ उनकी सगाई हो चुकी थी, लेकिन काफी सारे लिंकअप्स की वजह से उनका रिश्ता वहीं खत्म हो गया और शादी नहीं हो सकी। किरण जुनेजा के शो 'कोशिश से कामयाबी तक' में साजिद खान से गौहर खान से उनके अलग होने की वजह पूछी गई, तो उन्होंने खुद को लेकर खुलासे किए। उन्होंने अपने लिए कहा, 'मेरा कैरेक्टर ढीला था।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

    कई लड़कियो को कहता था 'आई लव यू'

    इंटरव्यू में साजिद ने कहा, 'उस वक्त मेरा कैरेक्टर ढीला था। मैं कई लड़कियों के साथ बाहर घूमता था और झूठ बोल रहा है। मैने कोई बदतमीजी नहीं की लेकिन हर लड़की को आई लव यू, विल यू मैरी मी कहता था। अब तक मेरी 350 शादी हो जानी चाहिए थी।'

    प्यार में होते हैं काफी उतार चढ़ाव

    इसी वीडियो में साजिद यह भी कहते हैं कि अरेंज मैरिज तभी काम करती है, जब दो लोग शादी के बाद अपने रिलेशन में दोस्ती का रिश्ता बना पाते हैं। प्योर लव स्टोरी उतार चढ़ाव से भरी होती है। खैर, यह किसी व्यक्ति विशेष पर निर्भर करता है।

    हो सकती थी 350वीं शादी

    साजिद खान ने मजाक में कहा कि अगर सारी चीजें उनके फेवर में होती, तो उनकी 350वीं शादी हो गई होती। उनकी सारी एक्स उन्हें याद कर रही होंगी, कुछ उन्हें गाली भी देती होंगी।

    जैकलीन के साथ भी रहा लिंकअप

    साजिद खान के जैकलीन फर्नांडिज के साथ भी अफेयर की खबरें थीं। हालांकि, उनका रिश्ता भी लंबा नहीं चला।साजिद ने जैकलीन को लेकर फिल्म हाउसफुल 3 बनाई थी। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: स्वाति मालीवाल ने की साजिद खान को शो से हटाने की मांग, केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

    यह भी पढ़ें: Sajid Khan: शोषण के आरोपों में घिरे साजिद खान को पायल रोहतगी का समर्थन, बोलीं 'उन्हें पैसे कमाने का अधिकार है'